फिल्म समीक्षा : हिट द थर्ड केस (Hit-The Third Case)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 2 मई 2025 फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म हिट द थर्ड केस जो सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म को वीरवार को विशेष प्रेस शो में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म हिट द थर्ड केस में नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला,राव रमेश, इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए का प्रमाण पत्र दिया है फिल्म की अवधि 2 घंटे और 36 मिनट है। फिल्म हिट द थर्ड केस में नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म हिट द थर्ड केस हिट का तीसरा भाग है। फिल्म एक्शन और खून-खराबे से भरपूर है फिल्म में किसी को बेहरमी से मारना आम बात है और इसमें ससपेंस भी भरपूर मात्रा में हैं। फिल्म हिट द थर्ड केस वर्लडवाइड तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। जब आप फिल्म देखना शरू करेंगे तो पूरी फिल्म में शायद सीट नहीं छोड़ेंगे कियोंकि आगे क्या होने वाला है उसकी उत्साहिता बनी रहेगी।
फिल्म की कहानी में अर्जुन सरकार (नानी) एक तेज़-तर्रार लेकिन मानसिक रूप से संघर्षरत पुलिस अधिकारी है, जो अपराधों की तह तक जाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उसकी जिंदगी में नया मोड़ तब आता है, जब वह एक बेहद रहस्यमयी सीरियल किलर की तलाश में जुट जाता है। ये सीरियल किलर्स कोई आम अपराधी नहीं होते। ये लोग एक डार्क वेब साइट CTK पर अपने मर्डर्स की वीडियो अपलोड करते हैं। हर हत्या का पैटर्न बेहद शातिर और खौफनाक होता है। अर्जुन जब इस केस को अपने हाथ में लेता है, तो वह सिर्फ जांच नहीं करता बल्कि वह खुद इन हत्यारों की तरह ही सोचने और काम करने लगता है, ताकि उनके मनोविज्ञान को समझ सके। इसी दौरान अर्जुन की जिंदगी में आती है मृदुला (श्रीनिधि शेट्टी), जो उसी विभाग में एक ईमानदार और बहादुर अफसर है। अर्जुन का मानना होता है कि वह कभी अपने विभाग की किसी लड़की से शादी नहीं करेगा, लेकिन मृदुला के जज़्बे और सच्चाई से वह प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता और अनजाने में वह उससे प्यार कर बैठता है। फिल्म को देखने का मजा खराब ना हो इसलिए इस फिल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता रही हूँ। फिल्म को आप अपने परिवार व् दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर बडे पर्दे पर देखा जा सकता है मैँ फिल्म को पांच में से साढ़े तीन स्टार देती हूँ। पर अगर आप मार-धाड़, खून-खराबे और सस्पेंस वाली फिल्म देखना पसंद करते है तो फिर मैँ इस फिल्म को पांच में से साढे चार स्टार देती हूँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें