फिल्म समीक्षा : परम सुंदरी


शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 31 अगस्त 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म परम सुंदरी जो सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को विशेष प्रेस शो डिलाइट डायमंड में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(परम सचदेव), जान्हवी कपूर (थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरन पिल्लई), संजय कपूर (परम के पिता परमीत सचदेव),  रेन्जी पणिक्कर (भार्गवन नायर), सिद्धार्थ शंकर (वेणु नायर), मनजोत सिंह  (जग्गी), अभिषेक बनर्जी (शेखर), इनायत वर्मा (अम्मू) इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है फिल्म की पटकथा तुषार जलोटा और अर्श वोरा की हैं और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन ने इसका निर्माण किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A  सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सभी लोग देख सकते हैं। हालांकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। और फिल्म की अवधि लगभग 136 मिनट है। फिल्म परम सुंदरी 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी दिल्ली के एक उत्तर भारतीय लड़के परम की है, जो एक एआई ऐप के जरिए अपने जीवनसाथी की तलाश करता है जो उसे केरल की होम स्ट्रे चाल्ने वाली दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी से मिलवाती है। परम एक धनी परिवार का युवक है। उसे सोलमेट्स नाम का एक ऐप मिलता है, जो उन्नत तकनीक का उपयोग करके किसी के लिए सही साथी ढूँढ़ता है। इस नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए रूपये की जरूरत होती है जब अपने पिता से इस नए स्टार्टअप में निवेश करने के लिए कहता है तो पिता कहते हैं इस ऐप के माध्यम से पहले अपने जीवन साथी को खोजो अगर वो सही मिलती है तो मैं निवेश कर दूंगा। अब वो इस ऐप के माध्यम से अपना जीवन साथी को देखता है तो उसका मिलान थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरन पिल्लई से होता है, जो केरल में एक होमस्टे की मालकिन हैं और अपने चाचा, कलारी पयट्टू के अभ्यासी भार्गवन नायर के साथ अपने पुश्तैनी थरवाड़ (पारिवारिक घर) का प्रबंधन करने वाली से मिलता है। अब पूरी फिल्म इसी पर आगे बढ़ती है फिल्म को देखने का मजा खराब ना हो इसलिए इस फिल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता रही हूँ। फिल्म को आप अपने परिवार व् दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर बडे पर्दे पर देखने का अलग मजा आएगा। मैँ फिल्म को पांच में से चार स्टार देती हूँ। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही