ऑडी इंडिया ने लॉन्च किया ड्राइव श्योर प्रोग्राम
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 26 मई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), मुंबई। जर्मनी के लग्ज़री ऑटो ब्रांड ऑडी ने आज एक खास ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘ड्राइव श्योर’ लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम खास उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो तेज़ और पावरफुल कारें चलाते हैं, ताकि वे और भी सुरक्षित, दक्ष और ज़िम्मेदार ड्राइवर बन सकें। ‘ऑडी ड्राइव श्योर’ उन्हें आधुनिक तकनीक समझने और सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने में मदद करेगा। यह पहल भारत में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो नई कार टेक्नोलॉजी और ड्राइवर की तैयारियों के बीच की दूरी को पाटने का काम करेगी। ऑडी ड्राइव श्योर में दो तरह के ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं — एक युवा ड्राइवरों के लिए और दूसरा पेशेवर ड्राइवरों (चौफर्स) के लिए। यह प्रोग्राम ऑडी की भारत में दो दशक से ज़्यादा की मौजूदगी और 1 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी के अनुभव पर आधारित है। ब्रांड के प्रति ग्राहकों का भरोसा इसकी सबसे बड़ी ताकत है , आज भारत में बिकने वाली हर चौथी ऑडी, किसी पुराने ग्राहक को ही जाती है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा ऑडी में ‘वोर्सप्रंग डुर्च टेक्निक’ सिर्फ एक इंजीनियरिंग सिद्धांत नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। ‘ऑडी ड्राइव श्योर’ इसी सोच को दर्शाता है और उस ज़रूरत को पूरा करता है, जो भारत जैसे देश में तेजी से चलने वाली कारों की तकनीक और ड्राइवर की समझ के बीच मौजूद है। हमारा उद्देश्य ऐसी नई पीढ़ी तैयार करना है, जो ताकत को सिर्फ महसूस न करे, बल्कि उसे ज़िम्मेदारी से संभाले। इस प्रोग्राम में युवा ड्राइवरों को अलग-अलग तरह की सड़कों और ड्राइविंग परिस्थितियों में सुरक्षित ढंग से गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि सभी ऑडी मालिक और प्रोफेशनल ड्राइवर ‘सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले ब्रांड एम्बेसडर’ बनें। ऑडी ड्राइव श्योर खास तौर पर लग्ज़री कार मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया एक ऐसा ड्राइविंग प्रोग्राम है, जो उन्हें किसी भी सड़क या हालात में ज़िम्मेदारी से गाड़ी चलाने का आत्मविश्वास देगा। इस प्रोग्राम में एक वर्कशॉप भी शामिल होगी, जो प्रतिभागियों को तेज़ और पावरफुल गाड़ियों को सही तरीके से समझने और चलाने की जिम्मेदारी के लिए तैयार करेगी। पेशेवर ड्राइवरों के लिए एक अलग ट्रेनिंग कोर्स तैयार किया गया है, जिसमें उन्हें बेहतर व्यवहार, साफ-सुथरा पहनावा, सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें और ऑडी की तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी दी जाएगी — ताकि वे ऑडी की लग्ज़री और प्रतिष्ठा को सही तरीके से पेश कर सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें