यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ.पी.एन.अरोड़ा ने किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 26 मई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. अरोड़ा ने इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद में यू पी इन्वेस्ट के तहत बन कर तैयार यशोदा मेडिसिटी की जानकारी दी। यह अस्पताल उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी स्वास्थय परियोजनाओं में से एक है तथा राज्य में हो रहे निवेश योजना के उद्देश्यों के मुताबिक है। 8 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में बन रहे इस अस्पताल में 1200 बेड की सुविधा होगी जहाँ आधुनिक सुविधाएं, नई तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम भी मौजूद होगी। यशोदा मेडिसिटी का मकसद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाना है तथा इसे जल्दी ही प्रदेश के लोगो के लिए खोल दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें