सांसद मनोज तिवारी ने जिद्दी जाट का ट्रेलर किया लॉन्च
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 19 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। रांझा विक्रम सिंह और सिंगा स्टारर फिल्म जिद्दी जट्ट का हिंदी वर्जन का ट्रेलर दिल्ली के ले मेडियन होटल में लॉन्च किया गया। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि थे। इस फिल्म का निर्माण रनिंग हॉर्स फिल्म्स और ग्लोबल टाइटन्स ने किया है और इसका निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। इससे पहले वे 'जट्ट बॉयज पुत्त जट्ट दे 25 किल्ले रब्बा रब्बा मिन्ह वर्सा जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। पंजाब में अवैध रेत खनन पर आधारित और एक्शन थ्रिलर फिल्म जिद्दी जट्ट में रांझा विक्रम सिंह, सिंघा, सारा गुरपाल और बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और माफिया संस्कृति का तड़का देती है। रांझा विक्रम सिंह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं और उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने 'हीरोपंती', 'हीरोपंती' में मुख्य नकारात्मक भूमिका, '25 किल्ले या रब्ब', 'राणा विक्रमा', 'फौजी कॉलिंग' और कई अन्य सफल फिल्मों में भी काम किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें