नेलोफर करीमबॉय की नई किताब तारा द ड्रीम चेज़र का हुआ विमोचन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 13 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। लेखिका नेलोफर करीमबॉय ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपने नए उपन्यास तारा द ड्रीम चेज़र का अनावरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर अभिनेता कबीर बेदी के पाठ से हुई, जिनके भावपूर्ण वर्णन ने तारा की कहानी को जीवंत कर दिया। इसके बाद नेलोफर करीमबॉय के साथ एक दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने अपनी किताब के विषयों, लेखन यात्रा और इस कहानी के पीछे की प्रेरणाओं के बारे में खुलकर बात की। एक छोटी सी ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति में दर्शकों को नेलोफर के लेखन सफर और उनकी रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। शाम का समापन बुक साइनिंग सेशन के साथ हुआ, जहाँ मेहमानों ने लेखिका से मुलाकात की और इस खूबसूरत शाम का आनंद लिया।
%20Bollywood%20Actor%20Kabir%20Bedi,%20Author%20Nelofar%20Currimbhoy%20and%20Artist%20Laila%20Khan.jpg)


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें