कैट भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 का आयोजन करेगा
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 8 जनवरी 2026, (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल–लोकल टू ग्लोबल विज़न को आगे बढ़ाते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत के अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय व्यापारिक आयोजन विराट भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 की घोषणा की है। यह चार दिवसीय मेगा ट्रेड एक्सपो 1 मई से 4 मई 2026 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य—जिसमें टैरिफ युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव शामिल हैं—के बीच भारत के लिए अपने घरेलू व्यापार और विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने का यह एक निर्णायक अवसर है। उन्होंने कहा कि कैट देशव्यापी भारतीय व्यापार मूवमेंट की शुरुआत कर रहा है, जिसकी पहली और प्रमुख पहल के रूप में भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन “वन नेशन – वन मार्केट” की अवधारणा को साकार करते हुए भारतीय व्यापार, विनिर्माण, सेवाओं और उद्यमिता की शक्ति, विविधता और एकता का भव्य प्रदर्शन होगा।
खंडेलवाल ने बताया कि बीवीएम 2026 पूरी तरह “मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” की परिकल्पना पर आधारित है, जो भारतीय व्यापारियों, एमएसएमई, महिला एवं युवा उद्यमियों, निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं और स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच प्रदान करेगा। आयोजन का व्यापक स्वरूप के अंतर्गत बीवीएम 2026 में 2,000+ प्रदर्शनी स्टॉल, 2 लाख से अधिक व्यापारी सहभागिता, चार दिनों में लगभग 10 लाख आगंतुक का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान बड़े पैमाने पर व्यापारिक सौदे, निवेश और रणनीतिक साझेदारियाँ होने की उम्मीद है। महोत्सव में एमएसएमई, महिला उद्यमी, कारीगर, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूह (SHGs), सहकारी संस्थाएँ तथा पारंपरिक और विरासत आधारित उत्पादों पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही निर्यात विस्तार और आयात प्रतिस्थापन को भी सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। इमेगा एक्सपो 24 से अधिक सेक्टर्स को कवर करेगा और आठ प्रमुख ज़ोनों में आयोजित होगा बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ज़ोन, प्रदर्शनी एवं उत्पाद प्रदर्शन ज़ोन, निवेश एवं वित्त ज़ोन, पर्यटन, संस्कृति एवं हस्तशिल्प ज़ोन, शिक्षा, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ज़ोन, टेस्ट्स ऑफ इंडिया (क्षेत्रीय खाद्य) ज़ोन, महिला उद्यमिता ज़ोन, युवा कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ज़ोन साथ ही प्रमुख आकर्षण बीवीएम 2026 की खासियतों में शामिल होंगे, बायर–सेलर मीट्स, स्टार्टअप पिचिंग प्लेटफॉर्म, ऑन-द-स्पॉट ऋण एवं फंडिंग सहायता, निवेशक बैठकें, उत्पाद लॉन्च, निर्यात सुविधा डेस्क, इत्यादि रहेगा।
आगे खंडेलवाल ने कहा भारतीय कॉमन मार्केट संभवतः लेन-देन के लिहाज़ से दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, जिसका प्रमाण हमारा विश्वस्तरीय यूपीआई डिजिटल इकोसिस्टम है। इस सामर्थ्य को और अधिक सशक्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कैट ने बताया कि इस महोत्सव में विदेशी व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों, एनआरआई/ओसीआई, वैश्विक खरीदारों, निवेशकों, तथा देशभर के चैंबर ऑफ कॉमर्स और ट्रेड एसोसिएशन्स को आमंत्रित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कैट के अनुसार, भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय मेगा व्यापार उत्सव होगा, जो व्यापार, संस्कृति, नवाचार और विरासत का समन्वय करते हुए भारतीय व्यवसायों को देश और दुनिया में विस्तार का सशक्त मंच प्रदान करेगा।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें