शारदा अस्पताल ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 6 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 हर वर्ष की तरह 1 से 7 सितम्बर तक पूरे देश में मनाया गया। इस वर्ष की थीम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए पौष्टिक भोजन” है । शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में 2 सितम्बर 2025 को इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन इस संस्था के डीन (संकाय अध्यक्ष), डॉ. निरुपमा गुप्ता, डॉ. राम मूर्ति शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, शारदा अस्पताल, सहायक डीन डॉ. अमित सिंह पवैया, आयोजन सचिव डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, प्रोफेसर - विभाग अध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. हर्ष महाजन, प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, के नेतृत्व में किया गया। 

इस अवसर पर प्रो. डॉ. जुगल किशोर, निदेशक एवं प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली, प्रो. डॉ. आराधना, बाल रोग विभाग, यूसीएमएस एवं जीटीबी अस्पताल, नई दिल्ली, सुश्री मयूरी रस्तोगी, सहायक प्रोफेसर, एसयूएसएएच, शारदा विश्वविद्यालय, सुश्री गरिमा तिवारी, प्रमुख, नैदानिक पोषण एवं डायटेटिक्स विभाग, शारदा केयर–हेल्थसिटी, द्वारा इस वर्ष की थीम पर आधारित विभिन विषय जैसे- जीवन भर पोषण: बुजुर्गों की ज़रूरतों को समझना, स्मार्ट फीडिंग, शुरुआत से ही: युवा मन को संतुलित पोषण और बचपन में मोटापे से बचाव के बारे में शिक्षित करना, अपने लिए सर्वश्रेष्ठ चुनें: कीटो/ओएमएडी/दीक्षित/इंटरमिटेंट फास्टिंग, पोषण संबंधी तथ्य और मिथक क्या आप और जानना चाहते हैं? पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें इस संस्था के एम.बी.बी.एस. शिक्षार्थी, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स तथा सभी शिक्षकगण लाभावंतित हुए। इस आयोजन के संयुक्त सचिव डॉ. अम्ब्रीन चौहान और डॉ. मेराज गौहर रहे। इस अवसर पर विविध व्याख्यान, मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। विशेषज्ञों ने पोषण संबंधी भ्रांतियों, कुपोषण की चुनौतियों तथा जीवन के प्रत्येक चरण में संतुलित आहार के महत्व पर चर्चा की। 

इस दिवस के उपलक्ष पर मेडिकल कॉलेज के समुदायक चिकित्सा विभाग के डॉ. नेहा त्यागी, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. कबिता, डॉ. मेराज, डॉ. इशांत कुमार डॉ. सुरभी गुप्ता, डॉ. अजीत, डॉ नवप्रीत कौर एवं डॉ. सुशीला वर्मा ने नॉएडा छेत्र में विभाग से जुड़े हुए ग्रामीण और शहरी छेत्रो में स्वस्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कराया और लोगो को उनके स्वास्थय से जुड़ी समस्याओं से सही ढंग से निपटने के लिए जानकारी प्रदान के गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही