एसडीओ ने विद्युत संबंधी समस्याओं को जानने के लिए गौतमबुद्ध नगर के पॉकेट 7 सेक्टर 82 का किया दौरा

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 10 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। मंगलवार को विद्युत विभाग के एसडीओ दिनेश कुमार ने पॉकेट 7 सेक्टर 82 का दौरा कर वहां की समस्याओं को जाना। आरडब्ल्यूए की टीम ने उन्हें मौके पर ले जाकर समस्या से अवगत कराया । इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि कई मीटर पैनल बॉक्स अभी भी जर्जर अवस्था में हैं जिससे कोई हादसा हो सकता है जिनको तुरंत बदलवाने की आवश्यकता है। आधे से ज्यादा केबल को अंडर ग्राउंड कर दिया गया था लेकिन बाकी बची हुई केबल को अभी तक अंडर ग्राउंड नहीं किया गया है। जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं उनके पैनल खुले में लगे हैं इसके लिए कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ट्रांसफार्मर के पास लगे जाली के गेट बंद करवाए जाएं जिससे सुरक्षा बनी रहे। विद्युत पोल जो जर्जर अवस्था में हैं उनको प्राथमिकता से बदलने की बात अधिकारियों ने की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी आरडब्ल्यूए ने एसडीओ को अवगत कराया। एसडीओ दिनेश कुमार ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवि राघव, गोरे लाल, विकास कुमार सहित कई आरडब्ल्यूए पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही