गौतमबुधा नगर के पॉकेट 7 में दो माह से आधी स्ट्रीट एवं पार्क की लाइट खराब
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुधा नगर। ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में लगभग दो माह से लगभग आधे भाग में पार्क एवं स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार को विद्युत यांत्रिकी के जीएम आर पी सिंह को इस समस्या से अवगत कराया उन्होंने इस समस्या के तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर जेई रमेश पंवार ने समस्या को देखा और कर्मचारियों को लाइट ठीक करने के लिए लगाया। राघवेंद्र दुबे ने बताया कि अधिकारियों से बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे आधा पॉकेट अंधेरे में डूबा रहता है। जिम पार्क की हाई मास्ट लाइट खराब हो गई थी जिसमें जो लाइट पिछले आठ महीने पहले रिपेयर के लिए गई थी वह आज तक नहीं आई उसमें सिर्फ दो लाइट ही जल रही है। प्राधिकरण के कई विभाग आला अधिकारियों की उदासीनता के कारण लगभग निष्क्रिय अवस्था में हैं। कई कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो तीन दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवि राघव, गोरे लाल, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, सुभाष शर्मा, विकास कुमार , रमेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें