गेल को मिला दो स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 18 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड को संस्थागत श्रेणी में दो स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कंपनी को कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिवनेस के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले। गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से यह अवॉर्ड विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ग्रहण किए। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव श्री के मोसेस चालई, स्कोप के महानिदेशक श्री अतुल सोबती और स्कोप के चेयरमैन श्री के.पी. महादेवस्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड का आयोजन स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (SCOPE) द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य भारत के सार्वजनिक उपक्रमों की उपलब्धियों और योगदान को सम्मानित करना है। यह सम्मान गेल की कॉर्पोरेट उत्कृष्टता, बेहतर प्रबंधन और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी का प्रमाण है। साथ ही यह ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में कंपनी के प्रयासों को भी दर्शाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही