सिंधी नवजीवन सभा द्वारा संत कंवरराम साहिब के 86वें शहीदी दिवस पर श्रद्धासुमन समारोह सम्पन्न
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 23 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधी नवजीवन सभा द्वारा अमर शहीद संत श्री भगत कंवरराम साहिब के 86वें शहीदी दिवस के अवसर पर भव्य एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत कंवरराम साहिब सिंधी समाज के इतिहास में भक्ति, मानवता, सेवा और अहिंसा के अद्वितीय प्रतीक माने जाते हैं। समाज एवं लोककल्याण हेतु उनका त्याग और तपस्या आज भी विश्वभर के सिंधी समुदाय को दिशा प्रदान करते हैं। संत कंवरराम साहिब ने अपने मधुर भजनों, सत्यनिष्ठ जीवनदर्शन और जनकल्याण को समर्पित विचारों से पूरे सिंधी समाज को आध्यात्मिकता और सामूहिक एकता के सूत्र में बाँधने का अतुलनीय कार्य किया। उनकी वाणी ने जनमानस को केवल धार्मिक मार्ग पर ही नहीं, बल्कि सद्भाव, प्रेम और सामाजिक समरसता की ओर भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के परम पूजनीय संत श्री चंदूराम जी को भी उपस्थित संपूर्ण सिंधी समाज द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सिंधी समाज के अनेक विशिष्टजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से आदरणीय पूर्व राजयसभा सांसद श्री सुरेश केसवानी, श्री रवि टेकचंदानी, श्री रामकमल टेकचंदानी, श्री राम दुदानी, सुश्री अंजलि टुलसीआनी, श्री विजय इसरानी, श्री अमर मशानी, श्री नरेन्द्र मसंद, श्री सुनील रायसिंघानी, श्री जितिन राजपूत, श्री राज ममतानी, श्री सुनील ममतानी, श्री जगदीश नागरानी, श्री नरेश बेलानी, श्री मन्नू, इत्यादि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। साथ ही विश्वभर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और सिंधी समाज के प्रतिष्ठित नेतृत्व ने संत कंवरराम साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ सेवा, सद्भावना, सामूहिकता और संत परंपरा की पवित्र भावना को सभी उपस्थित लोगों ने आत्मसात किया।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें