फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने किया ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक शुरू
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरुग्राम। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) स्थित फोर्टिस गुरुग्राम आइ इंस्टीट्यूट ने आइ कैंसर केयर के लिए समर्पित ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक लॉन्च किया है। अपनी तरह की इस स्पेश्यलाइज़्ड यूनिट में वयस्कों तथा बच्चों में आंखों के कैंसर और ऑक्यूलर ट्यूमर के डायग्नॉसिस, उपचार एवं पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। इस क्लीनिक का लॉन्च, क्षेत्र में आइ कैंसर लैंडस्केप में विस्तार है जो एक ही छत के नीचे सब-स्पेश्यलिस्ट्स के अलावा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक उपचार प्रोटोकॉल्स सुनिश्चित करते हुए ऑक्यूलर ओंकोलॉजी के सभी पहलुओं पर जोर देगा।
आंखों का कैंसर, बेशक अपेक्षाकृत दुर्लभ होता है, लेकिन यह तेजी से फेलता है और यदि समय पर इसका पता नहीं लगाया जाए तो यह नेत्रज्योति के साथ-साथ जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है। कई प्रकार के ट्यूमर रेटिनोब्लास्टोमा, यूवियल मेलानोमा, कंजक्टीवल तथा ऑर्बिटल कैंसर, और मेटास्टेटिक आइ लीशन (metastatic eye lesions) के लिए अत्यधिक विशिष्ट और पर्याप्त तालमेल के साथ देखभाल जरूरी है यह नया क्लीनिक इसी कमी को भरने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसके लॉन्च के साथ ही, फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने एकीकृत प्लेटफार्म के माध्यम से शीघ्र निदान, सटीक थेरेपी, एडवांस सर्जरी और सर्वांगीण पुनर्वास की सुविधा मुहैया करायी है।
इस क्लीनिक में ऑक्यूलर ओंकोलॉजिस्ट, ऑक्यूलर पैथोलॉजिस्ट, विट्ररियोरेटिनल एवं ऑक्यूप्लास्टिक सर्जन, पिडियाट्रिक ओंकोलॉजिस्ट तथा रेडिएशन एवं मेडिकल ओंकोलॉजी एक्सपर्ट की सेवाएं उपलब्ध हैं। परस्पर तालमेल पर आधारित यह मॉडल प्रत्येक मरीज के लिए अत्यधिक पर्सनलाइज़्ड, साक्ष्य-आधारित उपचार सेवाएं सुनिश्चित करता है जो हरेक की अपनी-अपनी विशिष्ट प्रकार की जटिलता को ध्यान में रखकर कस्टमाइज़ की जाती हैं। अपनी क्लीनिकल क्षमताओं को मजबूत बनाते हुए, यह सेंटर मरीजों के लिए टार्गेटेड रेडिएशन प्लाक थेरेपी तथा इंट्रा-आर्टेरियल कीमोथेरेपी के साथ-साथ अत्याधुनिक इमेजिंग, डायग्नॉस्टिक्स, ऑक्यूलर रीकंस्ट्रक्शन, और दीर्घकालिक फौलो-अप केयर की सुविधा भी प्रदान करता है। फोर्टिस पिडियाट्रिक ओंकोलॉजी टीम का नेतृत्व डॉ विकास दुआ, प्रिंसीपल कंसल्टेंट एंड हेड, पिडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, ओंकोलॉजी एवं बीएमटी, एफएमआरआई, गुरुग्राम करेंगे तथा पिडियाट्रिक हेमेटो-ओंकोलॉजी एंड बीएमटी टीम से डॉ स्वाति भयाना, डॉ सोहिनी चक्रबर्ती एवं डॉ परमिंदर सिंह भी इसमें शामिल होंगे। ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक को डॉ सीमा दास, डायरेक्टर ऑक्यूलोप्लास्टी एंड ऑक्यूलर ओंकोलॉजी, श्रॉफ आइ सेंटर के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर, डॉ पारुल एम शर्मा प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं एचओडी, फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट, ने कहा ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक में आंखों की विस्तृत तथा दयाभाव से पूर्ण देखभाल उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। जागरूकता के अभाव में आंखों के कैंसर प्रायः एडवांस स्टेज तक पहुंचने से पहले पकड़ में नहीं आते। हमारा उद्देश्य इस स्थिति को बदलना है और इसके लिए हम शीघ्र निदान, उचित उपचार तथा मरीजों के लिए बेहतर परिणामों को संभव बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
श्री यश रावत, एसबीयू हेड एंड फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने कहा ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक समुदाय के लिए एडवांस और बेहद स्पेश्लाइज़्ड आइ कैंसर केयर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। एफएमआरआई में, हमारा जोर हमेशा से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का मेल गहन क्लीनिकल विशेषज्ञता से कराते हुए सर्वश्रेष्ठ संभव परिणामों को साकार करने पर रहा है। इस स्पेश्यलाइज़्ड यूनिट ने आंखों के कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाने, सटीकता से हस्तक्षेप करने और मरीजों एवं उनके परिजनों को इलाज के हर चरण पर पूरा सहयोग देने की हमारी क्षमता को भी और मजबूती दी है। यह क्लीनिक सभी प्रकार के ऑक्यूलर ट्यूमर्स के उपचार के लिए सुसज्जित है और इनोवेशन, एक्सीलेंस तथा मरीज-केंद्रित देखभाल की फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराता है - यह नेत्रज्योति ही नहीं, जीवन को भी सुरक्षित रखने के अपने संकल्प को और दृढ़ता प्रदान करता है।

.jpg)


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें