जज जशवन्त वर्मा के मामले की सुनवाई का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को नहीं : हिन्दू संगठन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 25 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई हिन्दू संगठनों की बैठक में चिन्ता व्यक्त की गयी कि जज जशवन्त वर्मा ने राज्य सभा और लोकसभा के अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अपने मामले की सुनवाई के लिये सर्वोच्च न्यायालय में याचिका साजिशन विलम्ब करने के प्रयोजन से लगायी और सर्वोच्च न्यायालय उसकी याचिका पर सुनवाई करने भी जा रहा है। जबकि उप राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय को स्पष्ट मना किया था कि वो जज जशवन्त वर्मा मामले की सुनवाई न करें क्योंकि इस मामले की सुनवाई संसद द्वारा की जा रही है। बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट नियम है कि जिन मामलो की सुनवाई न्यायालय कर रहा हो उन मामलो की सुनवाई की पेटिशन लोकसभा और राज्य सभा में नहीं लगायी जा सकती और जिन मामलो की सुनवाई संसद में हो रही हो उनकी सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय या अन्य न्यायालय नहीं कर सकता ताकि फैसलों में टकराव न हो। बैठक में अटल जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बम बम महाराज ने आश्चर्य व्यक्त किया कि हजारों मामले लम्बित होने के बाद भी जज यशवन्त वर्मा को न्याय देने में सर्वोच्च न्यायालय के जज जितनी तत्परता दिखा रहे हैं? जबकि यशवन्त वर्मा का मामला मूलाधिकार के हनन् का मामला भी नही है। हिन्दू संगठनों ने आशंका व्यक्त की कि यह याचिका जशवन्त वर्मा और उसके चाहने वालों ने विलम्ब करने के प्रयोजन से लगाई है। क्योंकि जशवन्त वर्मा को बचाने का एक ही उपाय है कि संसद के इस सत्र में सुनवाई पूरी न हो पाये, जिससे महाभियोग स्वतः ही गिर जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें