श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष वैदिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 17 अगस्त 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। आर्य समाज मंदिर, जोर बाग, नई दिल्ली के तत्वावधान में दिनांक 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर एक विशेष वैदिक-संस्कृत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों, आध्यात्मिक विचारों और आर्य समाज के सुधारवादी दृष्टिकोण को समर्पित रहा कार्यक्रम में भजन-संध्या, वैदिक हवन, संस्कृत श्लोकों की प्रस्तुति तथा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और गीता के उपदेशों पर आधारित व्याख्यान शामिल थे, जिसने उपस्थित जनसमूह को आत्मिक शांति और प्रेरणा प्रदान की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें