अम्बर फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 9 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। सर्दी के मौसम में जरूरतमंद और गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों की मदद के उद्देश्य से लखनऊ के सज्जाद बाग कॉलोनी में एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास और समाजसेवी नवाब अली अकबर ने कैंसर से पीड़ित बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। नवाब अली अकबर ने बच्चों को स्वेटर पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व है कि वह जरूरतमंद और बीमार बच्चों के साथ खड़ा रहे, ताकि वे अपने जीवन की कठिन लड़ाई को मजबूती से लड़ सकें।

अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि फाउंडेशन लगातार गरीब, असहाय और बीमार बच्चों की मदद के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कैंसर से पीड़ित बच्चों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है, ऐसे में गर्म कपड़े उनके लिए बेहद जरूरी होते हैं। भविष्य में भी इसी तरह के राहत कार्य जारी रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली और उनके अभिभावकों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।यह कार्यक्रम केवल एक राहत वितरण नहीं बल्कि मानवता, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही