HRDS INDIA द्वारा आयोजित वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025 से किया सम्मानित
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 11 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। HRDS INDIA द्वारा नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में राष्ट्रीय नेताओं, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और विशिष्ट उपलब्धिकर्ताओं ने भाग लिया जिनका कार्य स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के साहस सुधारवादी दृष्टिकोण और राष्ट्र-निर्माण की भावना को प्रतिबिंबित करता है। मुख्य अतिथियों में स्वामी आत्मा नम्बि जी (अध्यक्ष, HRDS INDIA), डॉ. एस. कृष्ण कुमार (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन, HRDS INDIA), श्री के. जी. वेणुगोपाल (वाइस प्रेसिडेंट, HRDS INDIA) और श्री अजी कृष्णन (फाउंडर सेक्रेटरी, HRDS INDIA) शामिल रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री मनोज सिन्हा ने कहा मैं वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स के सभी प्राप्तकर्ताओं को बधाई देता हूँ। वीर सावरकर एक क्रांतिकारी और दूरदर्शी व्यक्तित्व थे, जिनकी राष्ट्र-निष्ठा आज भी हमें प्रेरित करती है। समाज को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों के तहत, मैं यह बताते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहा हूँ कि HRDS INDIA के साथ चल रही हमारी संयुक्त पहल के प्रथम चरण में जम्मू-कश्मीर में 1,500 आधुनिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है। यह पहल अनगिनत जीवनों में सुधार लाएगी और परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी, जिससे समाज का प्रत्येक सदस्य आत्मनिर्भरता, ईमानदारी और न्याय के साथ आगे बढ़ सकेगा।
स्वागत संबोधन में स्वामी आत्मा नम्बि जी ने संगठन के मिशन तथा ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स’ के मूल्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा का वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड’ में शामिल होना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनकी उपस्थिति इस मंच की राष्ट्रीय प्रासंगिकता को सुदृढ़ करती है और HRDS India की उस दृष्टि को आगे बढ़ाती है, जिसके माध्यम से हम सामाजिक विकास, वंचित समुदायों के सशक्तिकरण और सार्थक राष्ट्र-निर्माण को बढ़ावा देते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और HRDS INDIA के चेयरमैन डॉ. एस. कृष्ण कुमार ने कहा HRDS एक साधारण जमीनी पहल से विकसित होकर व्यापक जनजातीय कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। श्री अजी कृष्णन की दूरदृष्टि और नेतृत्व तथा स्वामी आत्मा नम्बि जी के मार्गदर्शन में संगठन अब जनजातीय समुदायों के लिए दस लाख आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति और समर्थन हमारे उस संकल्प को मजबूत करता है जिसके माध्यम से हम भारत में परिवर्तनकारी और सतत विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। कार्यक्रम में वीर सावरकर को समर्पित एक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ पद्मश्री वी. जयरामा राव की शिष्या सुश्री वैष्णवी पी.जे. द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति भी शामिल रही।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें