सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ को 9 विकेट से हराया
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 8 अगस्त 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और साउथ दिल्ली की पूरी टीम को महज़ 15.4 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट कर दिया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की पारी: बिखरता रहा बल्लेबाज़ी क्रम साउथ दिल्ली की टीम की शुरुआत से ही बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई रही। पूरी टीम केवल 80 रनों पर सिमट गई और कोई भी बल्लेबाज़ टिककर खेल नहीं सका। यह पारी सिर्फ 1 घंटे 32 मिनट में सिमट गई।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया सुमित कुमार ने 1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हिमांशु चौहान ने भी 1 ओवर में 23 रन दिए, लेकिन 1 विकेट लिया। अयुष बडोनी ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 1 विकेट लिया और सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे। विवियन पंचाल और दीवेश राठी को भी एक-एक सफलता मिली।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की जवाबी पारी: तूफ़ानी शुरुआत और तेज़ जीत.सिर्फ 30 मिनट में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम ने मात्र 6 ओवरों में 82 रन बनाकर 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। सिद्धार्थ जून ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 320.00 रहा। यश धुल ने 15 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। युगल सैनी भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
कुल मिलाकर, टीम ने महज़ 6 ओवरों में 82 रन बनाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अपने बेहतरीन फॉर्म और आक्रामक खेल का परिचय दिया। सिद्धार्थ जून को अयुष बडोनी की गेंद पर सुमित कुमार ने कैच आउट किया। यह विकेट 2.1 ओवर में गिरा जब स्कोर 40 रन था। यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ जिसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से असफल रही और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बल्लेबाज़ों ने मैच को सिर्फ 6 ओवरों में खत्म कर दिया। गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग – हर क्षेत्र में सेंट्रल दिल्ली की टीम हावी रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें