दिल्ली प्रीमियर लीग में राइडर्स ने जीता मैच

प्रियांश आर्य– 56 गेंदों में 111 रन (7 चौके, 9 छक्के), अनुज रावत – 35 गेंदों में 84 रन (2 चौके, 9 छक्के), अरपित राणा– 45 गेंदों में 79 रन (8 चौके, 4 छक्के), DPL इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ – 232 रन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 9 अगस्त 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार की रात दर्शकों को रन वर्षा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब  ईस्ट दिल्ली राइडर्स  ने  आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 232 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य 19.2 ओवर में पार करते हुए राइडर्स ने न केवल दो अंक हासिल किए, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने शानदार शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने महज 56 गेंदों में 111 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने हर दिशा में स्ट्रोक लगाए और राइडर्स के गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। प्रियांश को  करन गर्ग  (24 गेंदों में 43 रन) का बढ़िया साथ मिला, जिससे वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 231/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि अंतिम ओवरों में राइडर्स के गेंदबाज़ों ने वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे स्कोर और अधिक बढ़ने से रुका। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज़ 51 रनों पर उनके तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे और टीम दबाव में दिख रही थी। ऐसे में अरपित राणा और कप्तान अनुज रावत ने कमान संभाली और चौथे विकेट के लिए 130 रन की बेजोड़ साझेदारी कर टीम को वापस मुकाबले में ला खड़ा किया। 

अरपित राणा ने 45 गेंदों में 79 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान अनुज रावत ने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन ठोक डाले, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। अनुज की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने अंतिम ओवरों में मैच को पूरी तरह राइडर्स के पक्ष में कर दिया। आख़िरकार 20वें ओवर से पहले ही राइडर्स ने 232 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और डीपीएल के इतिहास में सबसे बड़े सफल चेज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों के स्मृति-पटल पर अंकित रहेगा, जहाँ एक ओर बल्लेबाज़ी की उत्कृष्टता देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर साहस, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन भी देखने को मिला। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह ऐतिहासिक जीत निश्चय ही टीम का मनोबल ऊँचा करेगी और आगामी मुकाबलों में उन्हें एक सशक्त दावेदार के रूप में स्थापित करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता