अटल फाउंडेशन ने 5वें अटल भूषण पुरस्कार समारोह के साथ मनाया स्थापना दिवस
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 20 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अटल फाउंडेशन, जो एक समग्र विकास तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है, ने अपना स्थापना दिवस नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में अटल भूषण पुरस्कार के 5वें संस्करण के आयोजन के साथ मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अटल पुरस्कार एवं अटल भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष कुल 22 राष्ट्रीय अटल पुरस्कार, 14 अटल भूषण पुरस्कार, 1 अटल अलंकार पुरस्कार और 1 अटल आइकॉन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में अंकित राठी और संजय गजानन गाते को अटल अलंकार पुरस्कार, अवनीश सिंह बिसेन को विश्व यूथ अटल आइकन अवार्ड, वहीं प्रतिभा शर्मा और शालिनी कांगड़ा को राष्ट्रीय अटल पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही पंकज चावला और इंस्पेक्टर राम रत्न सिंह को भी राष्ट्रीय अटल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता अपने-अपने क्षेत्रों में न केवल उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते हैं बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं।
सम्मान प्राप्त करते हुए अवनीश सिंह (डायरेक्टर एवं सीईओ, डीसीजे ग्रुप) ने कहा प्रधानमंत्री संग्रहालय में यह सम्मान पाना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है कि हम अटल जी के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएं। इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया; अटल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू; 1008 महामंडलेश्वर राजेश ओझा जी; संसदीय समिति के सदस्य अविनाश राय खन्ना; इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन से अशोक अग्रवाल; और विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री बजरंगलाल बागड़ा शामिल रहे। उनकी उपस्थिति ने समारोह को विशेष महत्व प्रदान किया और सामाजिक योगदानों के सम्मान की आवश्यकता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अटल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी ऐसे महान राजनेता थे जिनका नाम आज भी लोगों में विश्वास, उत्साह और कर्तव्यबोध जगाता है। प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने से लेकर आम जनता तक सीधा संवाद स्थापित करने तक, उनकी दूरदृष्टि ने भारत की प्रगति की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह विरासत आगे बढ़ रही है और आज भारत विश्व मंच पर आत्मविश्वास के साथ उभर रहा है। अटल फाउंडेशन इन पुरस्कारों के माध्यम से सेवा, ईमानदारी और देशभक्ति के उन मूल्यों को जीवित रख रहा है जिन्हें अटल जी ने अपने जीवन में अपनाया। श्री अविनाश राय खन्ना जी पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अटल फाउंडेशन के कार्यों की सरहाना की और उन्होंने अटल फाउंडेशन के नेतृत्व को लेकर अपर्णा सिंह जी को बहुत-बहुत बधाइयां दी और कहा कि अटल फाउंडेशन संपूर्ण देश में एक जुटता के साथ कार्य कर रहा है
अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने कहा अटल फाउंडेशन की स्थापना समग्र विकास और समावेशी प्रगति के उद्देश्य से की गई थी। आज दिए गए पुरस्कार हमारे उस विश्वास का प्रतीक हैं कि सच्चा परिवर्तन तभी संभव है जब हम उन लोगों को सम्मान दें जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं। विविध क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं को एक मंच पर लाकर हम राष्ट्र के लिए प्रेरणा की सामूहिक शक्ति को मजबूत करना चाहते हैं। हम अपने प्रयासों को जारी रखते हुए समाज के सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में विकास के लिए समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष तथा अवार्ड कमेटी के वाइस चेयरमैन राधेश्याम रंगा जी एवं सेक्रेटरी लेखराज माहेश्वरी जी का संपूर्ण योगदान रहा अटल भूषण पुरस्कार और राष्ट्रीय अटल पुरस्कार सामाजिक योगदान और नेतृत्व की भावना का उत्सव मनाने के महत्वपूर्ण मंच बन चुके हैं। विभिन्न क्षेत्रों के दूरदर्शी व्यक्तित्वों और उपलब्धिकारियों को एक साथ लाकर अटल फाउंडेशन एक सशक्त और समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा देता आ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें