मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट द्वारा भव्य फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 7 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में एक भव्य फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद (मनोनीत) श्री मनोज कुमार जैन उपस्थित हुए और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्री जैन ने फोटोग्राफर्स की कला, मेहनत और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि “मीडिया जगत से जुड़े प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स समाज को सही दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। उनकी कला न केवल पत्रकारिता को सशक्त बनाती है, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता भी उत्पन्न करती है। इस अवसर पर नवल हंस (अध्यक्ष), कमर सिब्तैन (महासचिव), विजय वर्मा (उपाध्यक्ष), वसीम सरवर (कोषाध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही शैलेश गिरी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। फोटो एग्ज़िबिशन में प्रदर्शित चित्रों ने मीडिया कर्मियों की रचनात्मकता, दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पण को उजागर किया। ऐसे सार्थक आयोजनों से कला और पत्रकारिता को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी फैलती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही