ओएम सिस्टम ने भारत में दो नए इमेजिंग प्रोडक्ट्स किया लॉन्च
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 20 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। इमेजिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी और ओलिंपस की 85 साल की विरासत पर गठित ओएम सिस्टम ने आज भारत में अपने दो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का एलान किया। वाइल्डलाइफ, मैक्रो, बर्डिंग, लैंडस्केप, ट्रैवल और स्ट्रीट एंड अर्बन फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए गए दोनों प्रोडक्ट ओएम-5 मार्क 2 इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा (OM-5 Mark II interchangeable lens camera) और एम. जुइको डिजिटल ईडी 50-200 एमएम एफ2.8 आई प्रो लेंस (M.ZUIKO DIGITAL ED 50-200mm F2.8 IS PRO lens) हैं। यह लॉन्चिंग भारत पर ओएम सिस्टम के फोकस की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव हैं। कंपनी भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट हब के तौर पर देखती है। कंपनी आउटडोर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को सशक्त करते हुए, डीलर इकोसिस्टम को मजबूत करते हुए और लॉन्ग टर्म इनोवेशन के माध्यम से भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे कंपनी के ग्लोबल विजन में भारत की भूमिका मजबूत होगी।
त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया गया ओएम-5 मार्क 2 एक इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा है, जिसे ऐसे आउटडोर क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो रिलायबिलिटी, पोर्टबिलिटी और परफॉर्मेंस चाहते हैं। ओएम-5 सीरीज की भरोसेमंद विरासत पर तैयार मार्क 2 में विभिन्न क्रिएटर्स से मिले फीडबैक के आधार पर अपग्रेड किए गए हैं। कॉम्पैक्ट, लाइटवेट और स्प्लैश, डस्ट एवं फ्रीजप्रूफ प्रोटेक्शन (आईपीएक्स53, -10 डिग्री सेल्सियस तक) के साथ तैयार ओएम-5 मार्क 2 को हर तरह की परिस्थिति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अपनी कैटेगरी में अग्रणी 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन और सुपीरियर एर्गोनॉमिक्स के लिए रीडिजाइन्ड ग्रिप इसके कुछ प्रमुख अपग्रेड में से हैं। नया एम. जुइको डिजिटी ईडी 50-200 एमएम एफ2.8 आईएस प्रो एक अनूठा सुपर टेलीफोटो जूम लेंस है, जो फोटोग्राफी का खास अनुभव देता है। एफ2.8 अपर्चर के साथ 100-400 एमएम (35 एमएम इक्विवेलेंट) फोकल रेंज की वाइड कवरिंग के साथ यह लार्ज डायमीटर लेंस इमेजिंग की दुनिया में नए मानक स्थापित करेगा। माइक्रो फोर थर्ड सिस्टम स्टैंडर्ड के कम्प्लायंस के हिसाब से डिजाइन किया गया यह मॉडल ओएम सिस्टम के इमेजिंग प्रोडक्ट्स की शान बढ़ाएगा। पूरी जूम रेंज में रिजॉल्यूशन से कोई समझौता किए बिना फोटोग्राफी करने के लिए तैयार यह लेंस 5-एक्सिस सिंक आईएस के लिए पूरी तरह से कम्पैटिबल है। इसकी मदद से एक्स्ट्रीम फोकल लेंथ पर भी बेहतर शूटिंग संभव होगी।
भारत के प्रति ओएम सिस्टम की प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए ओएम डिजिटल सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन के सीईओ श्री शिगेमी सुगीमोतो ने कहा, ‘भारत के लिए हमारा विजन एक मजबूत इकोसिस्टम पर आधारित है। ऐसा इकोसिस्टम जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ फोटोग्राफर्स को सशक्त करे, क्रिएटिविटी को बढ़ावा दे और हमारे चैनल एवं डीलर पार्टनर्स को लंबी अवधि में सफलता की राह पर ले जाए। यहां अपार संभावना है और नई लॉन्चिंग यहां ज्यादा निवेश, इनोवेशन एवं कम्युनिटी एंगेजमेंट की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत सिर्फ ग्रोथ मार्केट नहीं है, बल्कि हमारे ग्लोबल रोडमैप के लिए रणनीतिक पार्टनर भी है। ओएम सिस्टम के वाइस प्रेसिडेंट, एपीएसी प्रमुख/ मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विवेक हांडू ने कहा,ओएम-5 मार्क 2 और नए प्रो लॉन्ग जूम लेंस की लॉन्चिंग भारत में ओएम सिस्टम के लिए अहम कदम है। इनसे आउटडोर इमेजिंग में हमारी नेतृत्वकारी स्थिति मजबूत होगी और भारत में तेजी से बढ़ते मिररलेस कैमरा सेगमेंट में तेजी से विकास करने के नए रास्ते खुलेंगे। हमारा मानना है कि इनकी लॉन्चिंग से न केवल बाजार में हमारी स्थिति मजबूत होगी, बल्कि भारतीय फोटोग्राफर्स में क्रिएटिविटी की नई लहर को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें