अभिनय सम्राट असरानी को लव कुश रामलीला कमेटी ने दिया श्रृद्धाजंलि

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विख्यात अभिनेता असरानी के निधन पर विश्व विख्यात  लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला कमेटी के सभी पदाधिकारीयो के साथ श्रद्धांजलि दी। महान अभिनेता असरानी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अर्जुन कुमार ने कहा फिल्म इंडस्टी में कामयाबी के शिखर पर स्थान बना चुके असरानी को जब हमने प्रभु श्री राम की लीला के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाने करने के लिए मुंबई में उनके निवास पर एप्रोच किया तो उनका कहना था लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में होने वाली लव कुश के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है बस यहां हजारों राम भक्तों के सामने किरदार करते हुए मुझे फिल्मों की शूटिंग की तरह रीटेक का एक भी मौका नहीं मिलेगा, अर्जुन कुमार बताते है इसी मीटिंग में उन्होंने हमारा यह अनुरोध स्वीकार किया और इसके बाद लीला मंच पर पांच बार लीला में अलग अलग किरदार निभाए,  उनके अनुसार असरानी इस कदर डाउन टू अर्थ थे कि लीला हमेशा लीला स्थल पर ही अन्य कलाकारों के साथ भोजन करते अपने किरदार की रिहर्सल होटल में करने के बाद भी दोपहर को ही लीला ग्राउंड आकर अपने किरदार की रिहर्सल करते। राम भक्तों में भी असरानी का क्रेज इस कदर था कि जिस दिन भी उनका रोल होता तो अपने प्रिय अभिनेता की एक झलक पाने के लिए राम भक्त ग्राउंड में शाम से जुटने शुरू हो जाते। अर्जुन कुमार कहते है असरानी कभी अपने स्ट्रगल के दिन नहीं भूले जब भी उनसे मेरी मुलाकात होती तो मुंबई में अपने स्ट्रगल के दिन बताया करते। असरानी ने एक इंटरव्यू में कहा था लव कुश में नारद का किरदार निभाने के बाद जब वह विदेश में भी किसी शो के लिए जाते तो वहां भी लोग अंग्रेजों के जमाने के जेलर के अलावा नारायण नारायण बोलने की फरमाइश करते। अर्जुन कुमार ने असरानी के निधन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ रामलीला जगत के लिए भी एक अपूरणीय क्षति बताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही