होंडा इंडिया फाउंडेशन ने आईआईटी दिल्ली के साथ भारत सुरक्षा प्रोग्राम के लिए किया समझौता

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 7 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। होंडा इंडिया फाउंडेशन भारत में होंडा ग्रुप की सभी कंपनियों की सीएसआर शाखा ने भारत सुरक्षा प्रोग्राम के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC) और सोनीपत इनोवेशन फाउंडेशन के साथ समझौता किया। होंडा के ग्लोबल विजन 2050  ज़ीरो ट्रैफिक कोलिज़न के लक्ष्य के अनुरूप, यह पहल स्टार्टअप्स और उद्यमियों को सुरक्षित दोपहिया मोबिलिटी के लिए इनोवेटिव और किफायती समाधान विकसित करने में सपोर्ट करती है और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करती है। भारत सुरक्षा प्रोग्राम एक 2.5 साल का स्ट्रक्चर्ड इनिशिएटिव है। सिलेक्शन और बूटकैम्प फेज में 15-20 डीपटेक स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, और 24 महीने के इंक्यूबेशन फेज में 5 डीपटेक स्टार्टअप्स को फोकस्ड मेंटरशिप, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टेस्टिंग के अवसर मिलेंगे, साथ ही सरकारी, इंडस्ट्री और अकादमिक नेटवर्क्स के साथ सहयोग का मौका मिलेगा। फोकस एरिया में ओवर-स्पीडिंग, हेलमेट यूज़, राइडर बिहेवियर, कोलिजन प्रिवेंशन और नाइट-टाइम विजिबिलिटी शामिल हैं।

एमओयू साइनिंग सेरेमनी में श्री विनय ढींगरा (ट्रस्टी, होंडा इंडिया फाउंडेशन), श्री राजीव तनेजा (ऑपरेटिंग ऑफिसर, होंडा इंडिया फाउंडेशन), श्री प्रभु नागराज (ऑपरेटिंग ऑफिसर, कॉर्पोरेट अफेयर्स, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया), प्रो. प्रीति रंजन पांडा (डीन, कॉर्पोरेट रिलेशंस, आईआईटी दिल्ली), डॉ. निखिल अग्रवाल (डायरेक्टर, एआईसी आईआईटी दिल्ली), श्री नलिन कोहली (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, एआईसी आईआईटी दिल्ली), प्रो. सोमनाथ बैद्य रॉय (आईआईटी दिल्ली) और श्री तरुण चतुर्वेदी (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आईआईटी दिल्ली) की मौजूदगी रही। इनके साथ ही होंडा इंडिया फाउंडेशन, एफआईटीटी और एआईसी आईआईटी दिल्ली के अन्य सीनियर अधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। एआईसी आईआईटी दिल्ली सोनीपत इनोवेशन फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्थापित की गई है, जो रिसर्च, इनोवेशन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट का एक प्रमुख केंद्र है। यह अकादमिक संस्थानों, इंडस्ट्री और सरकार की ताकतों को मिलाकर प्रभावशाली समाधान तैयार करने और सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करता है। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स, कॉरपोरेट्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, शिक्षाविद, सरकारी प्रतिनिधि और नीति निर्माता एक साथ आकर सड़क सुरक्षा और मोबिलिटी के क्षेत्र में स्थायी प्रभाव डालने का काम करते हैं। 

होंडा इंडिया फाउंडेशन के साथ भारत सेफ्टी प्रोग्राम के लिए यह सहयोग आईआईटी दिल्ली के उस मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य डीप-टेक इनोवेशन के ज़रिए सड़क सुरक्षा और मोबिलिटी को बेहतर बनाना है। यह पहल भारत में सड़क सुरक्षा और दोपहिया मोबिलिटी पर केंद्रित अपनी तरह का पहला होंडा इंडिया फाउंडेशन समर्थित एक्सेलरेटर प्रोग्राम है। होंडा इंडिया फाउंडेशन, आईआईटी दिल्ली और अटल इनोवेशन मिशन की संयुक्त ताकत के साथ यह प्रोग्राम सार्वजनिक सुरक्षा में ठोस बदलाव लाने का लक्ष्य रखता है, खासकर उन अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में जहां सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और आधारभूत संरचना पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही