गोपीचंद हिंदुजा का दुखद निधन


शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 7 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। स्वर्गीय गोपीचंद हिंदुजा के दुखद निधन पर सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने विनम्र श्रधांजलि दिया तथा हिंदुजा परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट किया और परम् पिता परमेश्वर से इस अपूरणीय छति को सहने का धैर्य प्रदान करने का प्रार्थना किया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया यह नुक्सान केवल हिंदुजा परिवार की नहीं बल्कि संपूर्ण सिंधी समाज एवं मानवता के लिए अत्यंत दुखद है। गोपीचंद हिंदुजा का जीवन सेवा, समर्पण और संस्कारों का अनुपम उदाहरण था। उन्होंने न केवल उद्योग जगत में अपना अमिट योगदान दिया, बल्कि सिंधी संस्कृति और भारतीय मूल्यों को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया। हम विश्वभर के सभी सिंधी भाइयों एवं बहनों के साथ मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति एवं परम आनंद की प्राप्ति हो और हिंदुजा परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही