वियतजेट ने स्टार्टअप फ्लाइट के ज़रिए भारत–वियतनाम इनोवेशन कॉरिडोर को दिया मज़बूती

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 20 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। वियतजेट ने भारत और वियतनाम के बीच इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग को नई उड़ान देते हुए अपने पहले ‘स्टार्टअप फ्लाइट’ कार्यक्रम का सफल समापन किया है। यह पांच महीने का स्टार्टअप एक्सेलेरेशन प्रोग्राम वियतनाम के नेशनल स्टार्टअप सपोर्ट सेंटर और भारत के एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाना और स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के अवसर देना था। स्टार्टअप फ्लाइट’ के तहत भारत और वियतनाम के चुनिंदा स्टार्टअप्स को अनुभवी उद्यमियों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मार्गदर्शन मिला। वियतजेट ने चुनी गई टीमों के लिए भारत-वियतनाम आने-जाने की उड़ानों को स्पॉन्सर किया, जिससे उन्हें आमने-सामने बैठकर काम करने और बाजार को समझने का मौका मिला। 12 दिसंबर 2025 को हनोई में हुए फाइनल पिचिंग इवेंट में चार स्टार्टअप्स को अलग-अलग कैटेगरी में विजेता चुना गया। हर विजेता टीम को 1,000 अमेरिकी डॉलर नकद पुरस्कार और भारत-वियतनाम के लिए वियतजेट के राउंड-ट्रिप टिकट दिए गए।चार विजेता टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने नवाचारी समाधानों के साथ जीत हासिल की। भारत की हाइफेन एससीएस (ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्‍स) एशिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड वेयरहाउसिंग और फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रही है। भारत की लर्नएक्‍सआर (एडटेक) AR/VR आधारित नो-कोड प्लेटफॉर्म विकसित करती है, जिससे शिक्षक और छात्र XR-सहायता प्राप्त शिक्षा अपना सकते हैं। वियतनाम की ग्रीन चॉइस (ई-कॉमर्स एंड रिटेल) कृषि अपशिष्ट और कटहल के छिलकों से सर्कुलर उत्पाद बनाती है। वहीं वियतनाम की मेडिफाइंड (सॉफ्टवेयर एंड डेटा एआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन में एंटीबायोटिक्स की पहचान करती है।

ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कैटेगरी में विजेता टीम हाइफेन एससीएस के को-फाउंडर और सीईओ अरुण पंडित ने कहा स्टार्टअप फ्लाइट प्रोग्राम के जरिए वियतजेट ने हमें वियतनाम के स्टार्टअप और लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम से जुड़ने का अवसर दिया। हमें मेंटर्स, कॉर्पोरेट्स, निवेशक और अन्य प्रमुख स्टेकहोल्डर्स से मार्गदर्शन मिला। खास बात यह रही कि वियतजेट ने हमें वियतनाम में ऑन-ग्राउंड एक्सपीरियंस भी कराया, जिससे हम सीधे स्टेकहोल्डर्स से मिले और वहां के बिज़नेस व सांस्कृतिक माहौल को समझ पाए। इस समर्थन ने हमारा भरोसा बढ़ाया है और हम अब अगले कुछ महीनों में पायलट प्रोजेक्ट या प्रारंभिक मार्केट लॉन्च पर काम कर रहे हैं। भारत वियतनाम हवाई कनेक्शन को बढ़ाने में अग्रणी होने के नाते, वियतजेट अब दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसी प्रमुख भारतीय शहरों को हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग जैसे वियतनामी हब से जोड़ती है। ये हवाई मार्ग दोनों देशों के स्टार्टअप और बिज़नेस समुदाय के बीच व्यापार, निवेश और सहयोग को आसान बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन बढ़ते हवाई संपर्कों और लोगों के बीच संबंधों को ध्यान में रखते हुए, ‘स्टार्टअप फ्लाइट’ भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय नवाचार कॉरिडोर को मजबूत करता है। दोनों देश एशिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते और सक्रिय स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हैं। यह प्रोग्राम वियतजेट की केवल हवाई यात्रा तक सीमित न होकर, नवाचार को बढ़ावा देने, युवा प्रतिभाओं को संवारने और स्टार्टअप्स को मार्केट, निवेशक और टेक्नोलॉजी से जोड़ने में भूमिका को रेखांकित करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही