धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल में एडवांस्ड मैमोग्राफी और मुफ्त कैंसर जांच की शुरुआत

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 15 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आज ‘कैंसर सर्वाइवर्स मंथ’ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर तीन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य घोषणाएं की गईं उन्नत 3D मैमोग्राफी सिस्टम का उद्घाटन, जिससे स्तन कैंसर की समय रहते पहचान संभव होगी, महिलाओं के लिए एक व्यापक और नि:शुल्क कैंसर जांच कार्यक्रम की शुरुआत और अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ की घोषणा। इन पहलों को महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने और कैंसर की रोकथाम को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नया शुरू किया गया 3D मैमोग्राफी सिस्टम न केवल तेज़ और सटीक परिणाम देता है, बल्कि यह जांच प्रक्रिया को महिलाओं के लिए अधिक आरामदायक और सुरक्षित भी बनाता है, क्योंकि इसमें रेडिएशन का स्तर बहुत कम है। इस आधुनिक तकनीक के ज़रिए धर्मशिला नारायणा अस्पताल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह कैंसर की समय रहते पहचान और रोकथाम को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस पहल का उद्देश्य हर वर्ग की महिलाओं को जीवनरक्षक जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि कैंसर के गंभीर और देर से पकड़ में आने वाले मामलों को कम किया जा सके।

इस अवसर पर नारायणा हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ डॉ. इमैनुएल रूपर्ट ने कहा महिलाओं के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें समय पर, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ जांच और उपचार मिल सके। नई मैमोग्राफी यूनिट और नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम दोनों मिलकर उन्नत तकनीक को समुदाय तक पहुंचाते हैं। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान संभव होगी और मरीज़ों को समय रहते मदद मिल पाएगी। धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हमारा फोकस केवल कैंसर देखभाल तक सीमित नहीं है, बल्कि कार्डियक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलॉजी जैसे प्रमुख विभागों में भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं,जहां मरीज़ों को एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण और विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाता है।

समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में हर्ष मल्होत्रा कैबिनेट मंत्री, कॉरपोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, प्रवीण खंडेलवाल सांसद, पूर्वी दिल्ली, पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, दिल्ली, वीरेन्द्र सचदेवा प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी – दिल्ली, श्री रविकांत (विधायक, त्रिलोकपुरी, श्री रविंद्र नेगी विधायक, पटपड़गंज, विजेंदर धामा जिला अध्यक्ष, मयूर विहार,  मुनीश देधा पार्षद, कोंडली, संजीव कुमार सिंह पार्षद, न्यू अशोक नगर और रेनू चौधरी पार्षद, पटपड़गंज शामिल रहे। सभी अतिथियों ने महिला स्वास्थ्य और कैंसर की समय पर पहचान को लेकर की जा रही इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा