क्लब एनपीसी, दिल्ली शाखा की मीटिंग सम्पन्न

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 28 जुलाई  2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),नई दिल्ली। क्लब एनपीसी कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों का समूह है जो पूरे देश में कंस्ट्रक्शन समाज की आवाज़ बनकर सामने आ रहा है। 26 जुलाई को क्लब की दिल्ली शाखा ने पूरे एनसीआर के क्लब की दिल्ली के पीएचडी हाअस ऑफ कॉमर्स में सामूहिक मीटिंग बुलाई। ज्वांइट चैप्टर पार्लियामेंट्री मीटिंग में लुधियाना और ट्राई सिटि क्लब के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग में कुल 43 कंट्रस्कशन के लोग शामिल हुए। मीटिंग के चेयर पर्सन श्री योगेश जगतरामका जो कि क्लब के फांउडर मेंमबर और प्रेसीडेंट भी हैं उन्होने बताया कि क्लब को किस दिशा की तरफ आगे काम करना चाहिए जिससे कि मेंमबर्स को सही दिशा मिले और क्लब को लेकर उनका विज़न साफ होक्लब को आगे बढ़ाने वाले वालेंटियर्स की हौसलाअफज़ाई की और आगे बढ़कर समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। क्लब की नेशनल सेक्रट्री रितु भटनागर जी ने पूरे महीने जुलाई में सभी क्लबों द्वारा किये गये कार्यों का लेखाजोखा लिया और आगमी महीने अगस्त माह में कार्यों की तिथियों को निश्चित कराया। क्लब में समाज सेवा और युवा कंट्रस्कशन समाज को सही दिशा देने पर भी चर्चा हुई।

लुधियाना से विशेषत मीटिंग को आबसर्व करने आये क्लब के वाइस प्रेसिडेंट श्री मान करन अरोरा ने दिल्ली एनसीआर क्लब के नये कदमों की सराहना की और लुधियाना से ही आये श्री संजीव पुरी जी ने आश्वसत कराया कि निशिचित ही वहां के क्लब में भी कुछ बदलाव किये जायेंगे। चंड़ीगढ़ ट्राई सिटी पूरे आयोज़न में चर्चा का केंद्र रहा। यहां साढ़े छह सौ वर्चुअल सदस्य क्लब का हिस्सा हैं जबकि क्लब एनपीसी एप में 11 एक्टिब मेंमबर हैं। और वहां किये जा रहे सामाज़िक कार्यों ने इसे नबर वन की पोजीशन पर खड़ा किया है। लुधियाना क्लब जल्द ही अपनी पुरानी स्थिति में वापिस आने का वादा किया है और अगले माह एक विकलांग संस्था को सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। 

गुड़गांव क्लब एनपीसी ने पिछले माह जुलाई में आयोज़ित की ज्वाइंट मीटिंग के लिए पुनः बधाई बटोरी और क्लब के सदस्य श्री मान दीपक कुमार जी, अरविंद मित्तल जी एंव टीम ने सराहनीय योजनाये साझा की क्लब नोएडा के सदस्यों का उत्हास काबिले तारीफ रहा। क्लब की मासिक रिपोर्ट को पेश किया श्री मती शिखा मिश्रा ने जिन्होने बताया कि गत माह हुई कनेक्शन मीटिंग में सफलतापूर्वक 5 नये सदस्यों को एक्टिव किया गया जिनके जुड़ने से क्लब में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. श्री मान करन डोगरा, मयंक प्साद, हर्षद अग्रवाल, हरेंद्र, संजीव यादव, निखिल मित्तल, अगर्वाल सभी ने एक वादे के साथ अगस्त माह की सामूहिक मीटिंग के लिए क्लब के प्रधान को आश्वस्त कराया और आने वली 15 अगस्त को अनाथालय के बच्चों के साथ सेलीब्रेट करने की योजना को शेयर किया। क्लब के नेशनल फाइनेंस डायरेक्टर मोहम्मद परवेज़ ने सभी क्लबों की आर्थिक स्थिति का जायज़ा लिया और कुछ उचित सुझाव भी दिये जिससे क्लब में होने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके। डायरेक्टर संजीव सैनी, डायरेक्टर आरून नारंग ने क्लब एनसीआर में पधारे सभी एक्टिव सदस्यों की सराहना की और कंस्ट्रकशन समाज के लिए कुछ नये प्लान की चर्चा भी किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता