अभिनेता राहुल राय और मिस इंडिया सिमरन आहूजा दर्शन करने पहुंचे भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव में
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 27 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अभिनेता राहुल राय और मिस इंडिया सिमरन आहूजा भगवान् झूलेलाल के दर्शन करने सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा 11वे दिन के भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे इस अवसर पर मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने कहा मैँ सिंधी परिवार से हूँ पर शायद मैँ पहली बार भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंची हूँ ,आज यह पहुंचकर मुझे अहसास हुआ मेने अब तक सबसे बड़ी चीज छोड़ा मुझे तो और पहले ही भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचना चाहिए था। अपनी बचपन को याद करते हुए कहा मेरे मम्मी पापा मुझे भगवान् झूलेलाल मंदिर में ले जाते थे पर जब मुझे समझ नहीं आयी इसलिए सिंधु समाज का आज में आभारी हूँ उन्होंने मुझे भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के कार्यक्रम में उनका दर्शन करवाया। इस अवसर पर फिल्म आशिकी के हीरो अभिनेता अभिनेता राहुल राय भी भगवान् झूलेलाल के दर्शन करने सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा 11वे दिन के भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने भगवान् झूलेलाल के दर्शन करने के बाद भगवान् झूलेलाल के भक्तों के साथ खूब नाचगाकर भगवान् झूलेलाल के चालिहा में शामिल हुए। अभिनेता राहुल राय और मिस इंडिया सिमरन आहूजा के पहुँचने पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) और भक्तों में बेहद उत्साह नज़र आयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें