साइंस और टेक्नोलॉजी ने बंकरमैन टेक्नोलॉजी का किया सिफारिश
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 25 जनवरी 2026, (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने बंकरमैन द्वारा विकसित तकनीक की सिफारिशें जारी की हैं। DST ने कहा है कि वह कार्बन कैप्चर, यूटिलाइज़ेशन और स्टोरेज (CCUS) के क्षेत्र में रिसर्च, डेवलपमेंट और डिप्लॉयमेंट (RD&D) को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है और देश में एक सशक्त CCUS इकोसिस्टम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। DST अपने एप्लाइड रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट इनिशिएटिव्स के माध्यम से एडवांस्ड कार्बन कैप्चर मटीरियल, CO₂ कन्वर्ज़न पाथवे तथा अन्य इनेबलिंग टेक्नोलॉजीज़ के विकास को समर्थन प्रदान करता है। विभाग का यह भी मानना है कि डायरेक्ट एयर कैप्चर (DAC) जैसी उन्नत तकनीकों को उच्च टेक्नोलॉजी रेडीनेस लेवल (TRL) तक ले जाना आवश्यक है। हालांकि वर्तमान में इन तकनीकों की लागत और ऊर्जा आवश्यकताएं अधिक हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में इनकी दीर्घकालिक क्षमता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। DST ने यह संकेत भी दिया है कि भविष्य में CCUS प्रोग्राम के अंतर्गत प्रस्तावों के लिए कॉल जारी करते समय बंकरमैन द्वारा विकसित प्रोटोटाइप सहित नवोन्मेषी तकनीकों पर विचार किया जा सकता है।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें