येलो फर्टिलिटी ने हेल्थ कैंप लगाया

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 26 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। वर्ल्ड आईवीएफ डे के मौके पर, येलो फर्टिलिटी ने गुरुग्राम और कश्मीर के दूरदराज़ इलाकों में स्थानीय अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के साथ मिलकर मुफ्त फर्टिलिटी कैंप आयोजित किए। इन साझेदारी के ज़रिए उन समुदायों तक पहुंच बन पाई जहां अब भी इनफर्टिलिटी अभी भी एक चर्चाजनक विषय माना जाता है। इन कैंप्स में 300 से ज़्यादा जोड़ों ने भाग लिया, जहां उन्हें मुफ्त में फर्टिलिटी से जुड़ी जांच और विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सलाहें दी गई। इन हेल्थ कैंप्स में शामिल हुए लोगों को अपनी रिप्रोडक्टिव हेल्थ संबंधी चिंताओं को खुलकर साझा करने का एक सुरक्षित मौका दिया गया। कैंप की खास बात रही इंटरैक्टिव अवेयरनेस सेशन्स, जहां बिना किसी जजमेंट के इनफर्टिलिटी पर बातचीत हुई। इन सेशन्स में आम कारणों पर चर्चा की गई, यह बताया गया कि कब डॉक्टर से मिलना चाहिए, साथ ही महिला इनफर्टिलिटी और लो AMH जैसे मिथकों पर भी रौशनी प्रदान की गई। इन सेशन्स में आईवीएफ से जुड़े भावनात्मक और आर्थिक पहलुओं पर भी बात की गई। स...