सेकड़ों एमएसएमई बंद होने की कगार पर, नये एक्ट के खिलाफ फिटा
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 23 अप्रैल 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत सरकार का ध्यान नये फैसिलिटी टेक्नोलॉजी इनेबलमेंट सुविधा तकनीक सक्षम करना" या "सुविधा प्रौद्योगिकी को सक्षम करना के तहत आज सीसीटी वी मैन्युफैक्चरिंग के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई हैं जिस कारण लाखों लोग बेरोजगार होने की कगार पर हैं। फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया एसोसिशन के प्रेसिडेंट नवीन गुप्ता के नेतृत्व मे एक प्रेस वार्ता कनाट प्लेस जनपथ मे आयोजित की गई जिसमे आने वाली समस्याओ से अवगत कराया कि किस तरह नये एक्ट के कारण सीसीटीवी इंडस्ट्रीज क़ो भारी नुकसान होने का अंदेशा हैं वहीं लाखों कि संख्या मे जो इस संस्थान से जुड़े हैं बेरोजगार हो जाएंगे अगर सरकार ने इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया। गुप्ता ने बताया कि स्टैंडर्ड टेस्टिंग एंड क्वालिटी सैर्टिफिकेशन प्रोटोकॉल के तहत आज उन पर भारी समस्या ख़डी हो गई हैं, नये सामान बनाने के लिये खुदरा माल नहीं मिल रहा, खुछ खास विदेशी कम्पनिया जिसमे प्रमुखता से चाइना आज सबसे बड़ा हब बना हैं जिसके साथ सभी इंडस्ट्रिययाल का भविष्य जुडा हैं। आज डेटा सुरक्षा के लिए हमको जिम्मेदार बनाया जा रहा हैं लेकिन कही ना कही इस पर सरकार क़ो पूरी तरह ध्यान देने कि जरूरत हैं.
डेटा गोपनीयता मे सीसीटीवी कैमरो का उपयोग, सार्वजानिक स्थानों पर स्थापित करने से पहले अनुमति लेना, लगाने से पहले लोगों क़ो सूचित करना, फुटेज क़ो सुरक्षित रूप से संग्रहत और प्रतिबंधित करना चाहिए,वहीं सीसीटीवी कैमरो का उपयोग केवल वैध उद्देश्य के लिये किया जाना चाहिए जैसे कि सुरक्षा और अपराध क़ो रोकना है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशाशन आज अपराधियों क़ो पकड़ने के लिये प्राइवेट लगाये गये कैमरो के कारण ही 90% अपराधों क़ो रोकने मे कामयाब है। फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया आई टी एसोसिशन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने एमएसएमई जो सीसीटीवी उद्योग से जुड़े है उनके भविष्य के लिये सरकार से मांग कि है सुचना प्रोद्योगिकी क़ो सक्षम करना जिसमे सरकार का सहयोग चाहिए, नये मकेनिज़ाम के लिये उद्योगो क़ो आर्थिक सहयोग दिया जाये मैन्युफैकचरों के लिए स्किल्ड प्रोग्राम चलाये जायेऔर भविष्य क़ो लेकर योजनाए बनाये जिससे सभी क़ो उद्योग चलाने मे आसानी हो।इस वार्ता मे उजी आर राजू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारुल देसाई वी पी, महेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष नेहरू प्लेस कम्प्यूटर एसोसिशन और देश भर से आये इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग उजस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें