फेनेस्टा ने ईस्ट दिल्ली के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 15वां शोरूम किया लांच

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 16 जनवरी 2026 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने ईस्ट दिल्ली में नए शोरूम के लॉन्च के साथ एनसीआर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना लिया है। पेनोरमिक व्यू द्वारा संचालित यह शोरूम ई-3/ए, ओल्ड प्लॉट नंबर 2-बी, वेस्ट ज्योति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा, दिल्ली- 110032 पर स्थित है, जो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने की फेनेस्टा की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाता है। नया शोरूम उपभोक्ताओं को फेनेस्टा के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनल डोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। क्षेत्र में आधुनिक आर्कीटेक्चर और जीवनशैली की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया यह शोरूम घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डरों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन जाएगा, जो मजबूत, आकर्षक और ऊर्जा-प्रभावी समाधान चाहते हैं। 

लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर फेनेस्टा के लिए मुख्य बाज़ार रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक डिज़ाइन वाले फेनेस्ट्रेशन समाधानों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। पैनोरमिक व्यू के साथ यह साझेदारी में शाहदरा में नए शोरूम का लॉन्च क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम समाधानों को सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एक्सपीरिएंस सेंटर उपभोक्ताओं को हमारे प्रोडक्ट्स का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे रेज़िडेन्शियल एवं कमर्शियल ज़रूरतों के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकेंगे। इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा एनसीआर क्षेत्र में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्टता गुणवत्ता के आधुनिक एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले इनोवेशन्स का सुलभ बनाने के प्रयास जारी रखे हुए है। यह शोरूम फेनेस्टा के कोर मूल्यों- डिज़ाइन की उत्कृष्टता, आधुनिक इंजीनियरिंग एवं उपभोक्ता उन्मुख सेवाओं को एक ही छत के नीचे लेकर आया है। देश भर में 400 से अधिक डीलरों के बढ़ते नेटवर्क तथा नेपाल, भूटान, मालदीव्स, श्रीलंका और घाना जैसे देशों में मौजूदगी के साथ फेनेस्टा अपने आधुनिक डिज़ाइन, भरोसेमंद परफोर्मेन्स एवं उपभोक्ता-उन्मुख सेवाओं के द्वारा उद्योग जगत का नेतृत्व जारी रखे हुए है। हावड़ा में इस शोरूम का लॉन्च भारत के लिए विंडोज़ एवं डोर्स के अनुभव को बदलने की फेनेस्टा की योजनाओं को दर्शाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही