युद्ध विराम भारत की सबसे बड़ी भूल : हिन्दू संगठन

 

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 12 मई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हिन्दू महासभा भवन में आयोजित हिन्दू संगठनों की आपातकालीन बैठक में हिन्दू संगठनों ने पाकिस्तान के साथ किये युद्ध विराम को भारत की सबसे बड़ी भूल बताया। मोदी सरकार की इस खता की सजा सदियों को भुगतनी पड़ेगी। यह वो ही युद्ध विराम की भूल है जो सम्राट पृथ्वी राज चौहान से हुई थी। जिसकी सजा भारत को 1000 साल बाद भी भुगतनी पड़ रही है। बैठक में श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वो सब देखना चाहता है जो जिये सिन्ध के सिन्धी और बलूचिस्तान के मराठा चाहते हैं। श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि 1400 साल पहले जब सिन्ध के राजा दाहिर को मारकर यहां मोहम्मद बिन कासिम ने इस्लामी हुकूमत के नाम पर सिन्ध के मन्दिरों को तोड़कर हिन्दुओं को जबरन कलमा पढ़वाया था तब से सिन्धी हिन्दू दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और जबरदस्ती मुसलमान बनाये गये सिन्धी हिन्दू भी इस्लाम की गुलामी से मुक्ति के लिये जिये सिन्ध आन्दोलन चला रहे हैं। वहीं अहमद शाह अब्दाली द्वारा पानीपत की लड़ाई में बन्दी बनाये मराठे भी गुलामी की जिंदगी से मुक्त होकर बलूचिस्तान में छत्रपति शिवाजी की हिन्दू पद पादशाही की स्थापना करना चाहते हैं। 

बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन के कहा कि हम जैनियों को भी पाकिस्तान में 78 साल पहले इस्लामी आक्रान्ताओं द्वारा बन्द किये जैन मन्दिरों में फिर से नमोकार मंत्र का जाप करने का दिव्य स्वप्न दिखायी दे रहा है। जिसे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही साकार कर सकते है। बैठक में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा ने कहा कि एक मात्र हिन्दू राष्ट्र नेपाल के नरेश राजा ज्ञानेन्द्र से राजपाठ छिन जाने के कारण हिन्दुओं के उन धार्मिक अनुष्ठानों में बाधा आ रही हे जो एक हिन्दू राजा ही कर सकता है। ऐसे में हिन्दू राष्ट्र कश्मीर सहित पश्चिमोत्तर भारत का भी हिन्दू राष्ट्र बनना जरूरी है। हमारा पूर्ण विश्वास हे कि मोदी है तो यह हिन्दू राष्ट्र मुमकीन है। 

हिन्दू संगठनों ने मोदी सरकार से अनुरोध किया कि वो चीन से अपने रिश्ते सुधारे ओर उसे बताये कि यदि कल या 100 साल बाद कश्मीर या भारत का एक भाग इस्लामिक देश बनता है तो चीन के लिये वह उइ्गर मुस्लिमों से 100 गुणा बड़ा खतरा होगा। युद्धकाल में हमें बंगलादेश की मुक्ति संग्राम से भी सबक सीखते हुए फतह किये पाकिस्तान को हिन्दुस्तान बनाकर वहां से उन सभी आततायी इस्लामी ताकतों को भी हमेशा-हमेशा के लिये नेस्तनाबूत करना है जो हिन्दू महिलाओं का सिन्दूर उजाड़ने में खुशी महसूस करते हैं। हिन्दू संगठनों ने हिन्दुओं का मन्दिर तोड़ने के कुरानी आदेश में विश्वास रखने वालों को 72 हूरों के पास भेजना वक्त की जरूरत बताया। हिन्दू संगठनों ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वो हफ्ता दस दिन का युद्ध विराम करके पाकिस्तानी हमले को नेस्तनाबूत करने बहाने पाकिस्तान की इस्लामिक थ्योरी को नेस्तनाबूत करते हुए भारत में चिरस्थायी शान्ति लाये।    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा