फिल्म समीक्षा : His Story of इतिहास
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 30 मई 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म His Story of इतिहास जो सिनेमाघरों में 30 मई 2025 को प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म His Story of इतिहास वीरवार को विशेष प्रेस शो PVR ओडियन में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म His Story of इतिहास में आकांक्षा पांडे, किशा अरोड़ा, अंकुल विकल और योगेंद्र टिक्कू , इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन मनप्रीत सिंह धामी ने दिया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म की अवधि लगभग 2 घंटे 30 मिनट है। फिल्म विचारोत्तेजक ड्रामा है जो वर्तमान शिक्षा प्रणाली और इतिहास के प्रति लोगों के दृष्टिकोण पर सवाल उठाने की कोशिश करती है। जिससे फिल्म गंभीर बन जाती है। फिल्म की कहानी में चंडीगढ़ के एक फिजिक्स टीचर की सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म भारतीय पाठ्यपुस्तकों में इतिहास की गलतियों को उजागर करने की कहानी बताती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक शिक्षक राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) का उपयोग करके पाठ्यपुस्तकों में मौजूद गलतियों को उजागर करती है। फिल्म को देखने का मजा खराब ना हो इसलिए इस फिल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता रही हूँ। मैं खुद वर्ष 1989 से 1992 तक दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास में स्नातक का विद्यार्थी रही हूँ और मेने उस समय इतिहास लेखक मजूमदार की काफी पुस्तकें पढ़ी हैं जबकि इस फिल्म में बताया गया है इतिहास लेखक मजूमदार भारतीय इतिहास के लेखक होने के कारण उस समय की सरकारें इनकी किताबे को हटा दिया करती थीं और सरकार की विदेशी और चापलूसी करने वाले इतिहास लेखकों की किताब को पढने के लिए मजबूर करती थी। साथ ही इतिहास हमेशा वर्तमान से बनता है वर्तमान में जैसी सोच होगी इतिहास वैसा ही बनेगा यह बातें सबको पता इसलिए इस फिल्म में कुछ चीजें मेरे समझ से दूर रही है। मैं आपको सुझाव देती हूँ इस फिल्म को आप देखें इतिहास के बारे में क्या कहा उस पर आप खुद निर्णय लें। अगर आप खुद निर्णय लेने के लिए फिल्म देख रहे हैं तो मैँ फिल्म को पांच में से तीन स्टार देती हूँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें