श्री बी.सी.शर्मा के महासचिव के रूप में गौरवपूर्ण 25 वर्षों का भव्य उत्सव
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 24 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा आज एक भव्य समारोह का आयोजन कर यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री बी.सी. शर्मा को महासचिव के रूप में उनके 25 वर्षों के गौरवपूर्ण, संघर्षशील एवं प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल उनके समर्पण का उत्सव था, बल्कि यूनियन के संगठनात्मक बल और श्रमिक एकता का प्रतीक भी बना। समारोह में रेलवे के शीर्ष अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें महाप्रबंधक - उत्तरी रेलवे, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO), प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता (PCME), प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM), प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक (PCMM), मंडल रेल प्रबंधक - दिल्ली (DRM Delhi), मुख्य कार्मिक अधिकारी - इंडियन रेलवे (CPO IR), उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (Dy CPO) और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी - दिल्ली (SR DPO DLI) शामिल रहे। इस गरिमामयी अवसर पर SC/ST प्रकोष्ठ के महासचिव श्री अशोक कुमार एवं अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह ने भी सहभागिता की और श्री शर्मा को उनके सशक्त नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी जैसे श्री रामप्रकाश शर्मा, श्री एस.सी. सहनी और श्री जगमोहन खन्ना की उपस्थिति ने समारोह को और भी ऐतिहासिक बना दिया। सभी ने श्री बी.सी. शर्मा के नेतृत्व में यूनियन की प्रगति, श्रमिकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष और संगठनात्मक मजबूती की सराहना की। अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने श्री शर्मा के 25 वर्षों के योगदान को “निष्ठा, संघर्ष और नेतृत्व की मिसाल” बताया और यह विश्वास जताया कि उनका मार्गदर्शन आने वाले वर्षों में भी यूनियन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह, स्मृति चिह्न भेंट एवं सामूहिक अभिनंदन के साथ हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें