अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिंधु समाज दिल्ली ने योग शिविर का किया आयोजन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 22 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) ने आरबीएल बैंक के साथ मिलकर सिंधु भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। सिंधु समाज दिल्ली द्वारा सिंधु भवन, पुराना राजेंद्र नगर में आयोजित इस योग शिविर में क्षेत्र वासियों सहित सिंधु समाज दिल्ली के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार, अनुलोम- विलोम, कपालभाती सहित कई तरह के योगासन कराए गये और उनके द्वारा होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परम्परा है। आज के परिवेश में नियमित योग द्वारा शरीर, मन एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा हमारी प्राचीन योग परम्परा को हम सहित दुनिया भूल रही थी परन्तु भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्ष पूर्व हम सहित दुनिया को योग का लाभ समझाया जिस कारण आज दुनिया के हर कोने में योग किया जा रहा है।
सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी ने कहा आज हम योग की महत्वता तब और बढ़ जाता है जब बढ़ता प्रदूषण, अनियमित दिनचर्या, फास्ट फूड की ओर बढ़ता रुझान लोगों को बीमार बना रहा है और ऐसे में रोजाना योग करना शरीर को बीमारियों से दूर रखता है। उन्होने बताया कि अब क्षेत्र वासियों सहित सिंधु समाज दिल्ली के सदस्यों ने योग को जीवन का नियमित हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के उपाध्यक्ष श्री हरीश ककवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोक डीप चंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल पी रामचांदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश तेवानी, अतिरिक्त महासचिव डॉक्टर जगदीश भाटिया, कार्यकारणीय सदस्य श्री मनोहर लाल रंगवानी सहित आरबीएल बैंक लिमिटेड शंकर रोड ब्रांच के गुरजीत सिंह (ब्रांच मैनेजर), आशीष राणा (डिप्टी ब्रांच मैनेजर), रवि राजहंस (रिलेशनशिप मैनेजर), जयंत असनानी (क्षेत्रीय मैनेजर TASC), राहुल झा (रिलेशनशिप मैनेजर), अश्मीत सिंह (रिलेशनशिप मैनेजर) एवं गीता पाहुजा, गीता खंडेलवाल, पूजा पत्नी, मंजू बंसल, डॉली महुआ सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें