श्री हरि रंजन राव ने मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र इंदौर का किया औचक निरीक्षण

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 4 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), इंदौर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री हरि रंजन राव (आईएएस) ने आज केएसपी स्पोर्ट्स अकादमी मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र इंदौर का औचक निरीक्षण किया। कुश्ती केंद्र में प्रवेश करते ही उन्होंने सबसे पहले भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया, बाद खिलाड़ियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं पुरुष पहलवानों के साथ-साथ जिम्नास्टिक खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों की समस्याओं पर ध्यान दिया तथा मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का विश्वास जताया। इस मुलाकात में अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल ने साई महानिदेशक को बताया कि वर्तमान में मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र में साई की ओर से कोई कुश्ती प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं है। हम अपने स्तर पर कुछ कुश्ती प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ पहलवानों की देखरेख में कृपाशंकर पटेल स्पोर्ट्स अकादमी के माध्यम से मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र में पहलवानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कृपाशंकर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से अनुरोध किया है कि मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र को खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षण केंद्र योजना के तहत गोद लिया जा सकता है ताकि इस केंद्र को साई से कुश्ती कोच मिल सकें और खिलाड़ियों को भी यहां सुविधाएं मिल सकें। कृपाशंकर ने कहा कि इस केंद्र से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कृपाशंकर पटेल स्पोर्ट्स अकादमी, मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र के कुश्ती प्रशिक्षक श्री दिनेश तांबे, श्री सूरज चौहान, श्री सन्नी जाधव के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के उप निदेशक श्री दीपक साबू, भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल की सहायक निदेशक श्रीमती अंशिका जैन, इंदौर के वरिष्ठ जिम्नास्टिक प्रशिक्षक श्री मनोहर सिंह नागर, अपने समय के पूर्व पहलवान श्री रियाज मंसूरी के साथ ही मल्हार आश्रम स्कूल के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार रमीश जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा