सिंधु समाज दिल्ली ने चालियो साहिब समारोह के लिए सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज को किया आमंत्रित
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 30 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के आयोजन समिति के सदस्य द्वारा 16 जुलाई 2025 को भगवान झूलेलाल के चालियो साहिब समारोह के उद्घाटन दिवस के लिए क्षेत्रीय सांसद आदरणीय सुश्री बांसुरी स्वराज को आमंत्रित करने गए। श्री बांसुरी स्वराज ने आमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया। सिंधी समुदाय पूरी दुनिया में भगवान् झूलेलाल के अवतरित दिवस पर लगातार 40 दिनों तक भगवान् झूलेलाल के मंदिर में उनकी पूजा करते हुए चालियो को बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाते है। इस वर्ष चालियो साहिब समारोह सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक रोज़ाना शाम 7 बजे से 8 बजे तक मनाएगा। यह जानकारी सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी ने दिया और उन्होंने आगे कहा सांसद आदरणीय सुश्री बांसुरी स्वराज को आमंत्रित करने के लिए अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी सहित उपाध्यक्ष श्री हरीश ककवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोक डीप चंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल पी रामचांदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश तेवानी, अतिरिक्त महासचिव डॉक्टर जगदीश भाटिया, कार्यकारणीय सदस्य श्री मनोहर लाल रंगवानी, इत्यादि गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें