श्री राजू निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (केंटकी, अमेरिका) चैप्टर के अध्यक्ष मनोनीत

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 24 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। श्री राजू निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (केंटकी, अमेरिका) चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी जानकारी श्री अशोक निचानी ग्लोबल अध्यक्ष ने दिया है। श्री राजू निचानी जी लम्बे समय से सिंधी समाज के प्रति निष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। उनका समाज के प्रति समर्पण सराहनीय है और उन्हें यह पद उनकी कड़ी मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता के आधार पर मिला है। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया विगत 26 वर्षों से सिंधी समाज के हित, उसकी संस्कृति, परंपरा और एकता के लिए लगातार कार्य कर रही है। इनकी नियुक्ति से केंटकी चैप्टर को एक नया उत्साह और दिशा मिलेगी। श्री राजू निचानी को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया समस्त  सदस्य दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उनके नेतृत्व में समाज और अधिक संगठित, सशक्त और गौरवशाली बने यही हमारी कामना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा