गुरुद्वारों के ऐतिहासिक स्थलों पर कब्ज़ा जमाये गुटों से निजात दिलाई जाएगी : सरना

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 23 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई द्वारा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में एकत्र होकर चौपई साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत दिल्ली के गुरुद्वारों को सरकारी सरपरस्ती में क़ब्ज़ा जमाए हुए गुट से मुक्त कराने हेतु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष बल प्रदान करने की अरदास की गई। इस अवसर पर सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि आज नरैणू महंत के वारिस बनकर कालका और काहलों जैसे भ्रष्ट लोग हमारे ऐतिहासिक स्थलों पर सरकार की मदद से क़ब्ज़ा कर रहे हैं। ये न सिर्फ़ गुरु की गोलक को लूट रहे हैं, बल्कि सिख सिद्धांतों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सिखों की संपत्तियों का दुरुपयोग भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कुछ दिन पहले दो सदस्यों की सदस्यता को सरकारी हस्तक्षेप से रद्द करवाया और पैसे व सत्ता के बल पर अन्य सदस्यों को ख़रीदकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जैसी क़ौमी इज़्ज़तदार संस्था पर अपनी लूट को जारी रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को सरकारी सरपरस्ती का घमंड है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शरण लेकर गुरुघरों को नरैणू महंत के वारिसों से मुक्त कराने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को अकाली कार्यकर्ता इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी के सदस्य सरदार मनजीत सिंह जी.के. ने औरंगज़ेब की सोच के साथ श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के संघर्ष की तुलना की और मौजूदा कमेटी के निज़ाम की तुलना रामराय और धीरमल से की। इस मौके पर सरदार हरविंदर सिंह सरना,सरदार जतिंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा