रैपिडो ने ओएनडीसी के माध्यम से रैपिडो ऐप से अब दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक किए जा सकेंगे
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 28 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और ओएनडीसी के साथ सामरिक साझेदारी की है जिससे ओएनडीसी इंटीग्रेशन द्वारा सीधे रैपिडो ऐप से दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सहयोग दिल्ली-एनसीआर में शहरी मोबिलिटी को व्यवस्थित करने और मल्टीमोडल कम्युटिंग बढ़ाने के लिए किया गया है। इस गठबंधन का औपचारिक लॉन्च होटल द ललित, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर श्री विकास कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, डीएमआरसी मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री अमित कुमार जैन, डायरेक्टर (ऑपरेशंस), डीएमआरसी; श्री विभोर जैन, सीईओ एवं सीओओ, ओएनडीसी तथा श्री संजीव, जॉईंट सेक्रेटरी, डीपीआईआईटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अन्य मेहमानों के रूप में मौजूद थे। ओएनडीसी के ओपन नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा यात्री अब दिल्ली मेट्रो के टिकट रैपिडो ऐप से खरीद सकेंगे। इस अभियान से डिजिटल समावेशन लाने तथा एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकटिंग और अंतिम छोर तक सेवाएं प्रदान करके शहरी सुविधा बढ़ाने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सांका ने कहा हम इस ऐतिहासिक गठबंधन व सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और ओएनडीसी के आभारी हैं। यह सहयोग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लाखों लोगों के लिए शहरी मोबिलिटी तथा जन परिवहन तक पहुँच बढ़ाने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा विश्वास है कि इस अभियान से कोने-कोने में सुगम, सुरक्षित और किफायती आवागमन सुविधा प्राप्त होगी, जिससे लोगों के दैनिक यात्रा के अनुभव में काफी सुधार होगा। डॉ. विकास कुमार, एमडी, डीएमआरसी ने कहा दिल्ली मेट्रो डिजिटल इनोवेशन द्वारा लगातार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी तथा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। ओएनडीसी की मदद से रैपिडो के साथ हमारा गठबंधन दिल्ली में यात्रियों को ज्यादा कनेक्टेड और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। श्री विभोर जैन, सीईओ एवं सीओओ, ओएनडीसी ने कहा ओएनडीसी के नेटवर्क में रैपिडो के इंटीग्रेशन से जन परिवहन और ज्यादा सुलभ, इन्ट्यूटिव और यूज़र-फ्रेंडली बनेगा। रैपिडो अब कोने-कोने तक सेवाएं और मेट्रो टिकट उपलब्ध करवाकर आपके दरवाजे से लेकर गंतव्य तक पूरी यात्रा की सुविधा एक ही इंटरफेस में प्रदान कर सकता है। इस परिवर्तन के साथ लोगों को सार्वजनिक ढांचागत सुविधाएं वहाँ प्राप्त हो सकेंगी, जहाँ पर वो मौजूद हैं। रैपिडो ने इस लॉन्च के साथ एक इंटीग्रेटेड शहरी परिवहन का अनुभव प्रदान करने की ओर कदम बढ़ाया है, जिससे दैनिक यात्रा दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों के लिए ज्यादा सरल, स्मार्ट और कनेक्टेड बन सकेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें