एसके हेयरड्रेसिंग स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 5 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत की अग्रणी सैलून ग्रोथ एक्सपर्ट कंपनी एसके ब्यूटी ने एक विशेष अकादमी एसके हेयरड्रेसिंग स्कूल (ईएचएस) की स्थापना की है। यह संस्था पिछले २० वर्षों से हेयरकेयर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और अब तक50,000 से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित कर चुकी है। इस अकादमी का शुभारंभ प्रोफेशनल दक्षिण एशिया के अग्रणी ट्रेड शो ब्यूटी इंडिया में हुआ। इस शो में ब्यूटी, स्किन, हेयर और वेलनेस क्षेत्रों से जुड़े 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रांड्स तथा 65000 से अधिक पेशेवर शामिल हुए। यह शो सैलून उद्योग में शिक्षा, नए उत्पादों की जानकारी और व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ईएचएस का लक्ष्य भारत में प्रोफेशनल हेयर एजुकेशन के लिए ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ बनना है। इसके लिए इच्छुक हेयर आर्टिस्ट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और तकनीकी कौशल सिखाया जाएगा, जिससे वे सैलून उद्योग में सफल करियर बना सकें। गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित इस अकादमी में अनुभवी ट्रेनर्स और एजुकेशन मैनेजर्स की एक टीम कार्यरत है, जो एसके के शैक्षणिक विभाग की रीढ़ है।

एसके ब्यूटी रिसोर्सेस के निदेशक अंकित विरमानी ने कहा पिछले कई वर्षों में हमने सैकड़ों सैलून के साथ काम किया और एक बात हमेशा स्पष्ट रही — असली अंतर आपकी प्रतिभा से आता है। लेकिन इस प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। एसके हेयरड्रेसिंग स्कूल के माध्यम से हम इसी कमी को पूरा कर रहे हैं। इस स्कूल में कौशल, आत्मविश्वास और आधुनिक तकनीकों को सीखकर नए हेयर स्टाइलिस्ट्स अपनी असली पहचान बना सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह उच्च गुणवत्ता वाली, अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा सब तक पहुंचे, ताकि अगली पीढ़ी इस उद्योग में नए मापदंड स्थापित कर सके। ईएचएस के पाठ्यक्रम नवोदित और अनुभवी दोनों प्रकार के पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। ये कोर्स प्रमाणित, व्यवहार में लाए गए और परखे हुए मॉड्यूल्स पर आधारित हैं, जिन्हें विद्यार्थियों के व्यक्तिगत लक्ष्यों के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है।

ईएचएस के तहत नवोदितों के लिए १२ सप्ताह का फाउंडेशन कोर्स, अनुभवी पेशेवरों के लिए ३ से ५ दिन के एडवांस्ड टेक्निक स्पेशलाइजेशन कोर्स चालित किए जाएंगे। संस्थान की ओर से १०० % प्लेसमेंट सहायता, वीकेंड इंटर्नशिप के अवसर और आईआईसीए (इटली) द्वारा मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र के माध्यम से, छात्र पूरी तरह से तैयार होकर इंडस्ट्री में कदम रख सकेंगे। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अंत में एक व्यक्तिगत स्टूडेंट पोर्टफोलियो तैयार करने का अवसर मिलेगा, साथ ही उन्हें व्यावसायिक इंडस्ट्री इवेंट्स में बैकस्टेज कार्य करने का भी अनुभव प्राप्त होगा। कोर्स की फीस आसान किश्तों में चुकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान मेट्रो पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी प्रदान कर रही है ताकि छात्रों के लिए सीखने की यह पूरी यात्रा सरल और परेशानी-मुक्त बन सके। एसके ब्यूटी रिसोर्सेस के क्रिएटिव डायरेक्टर (हेयर) राजेश लखेर ने कहा, “हेयरड्रेसिंग कला और विज्ञान का एक संपूर्ण मेल है। इसमें निपुणता प्राप्त करने के लिए समर्पण, अनुशासन, और सबसे अहम बात - रुझानों से आगे रहना जरूरी होता है। एसके हेयरड्रेसिंग स्कूल केवल तकनीक सिखाने का स्थान नहीं है, बल्कि यहां छात्र अपने अंदर के कलाकार को गढ़ सकते हैं। हमने इस संस्था को प्रेरणादायक, सशक्त और अनुभव-प्रधान रखा है, क्योंकि हमारे छात्र केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि एक विकसित होती हुई कौशलपूर्ण करियर यात्रा के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा