साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी और एल.ई.के. कंसल्टिंग ने मेरिट स्कॉलरशिप की किया शुरुआत
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 3 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथैम्प्टन दिल्ली ने ग्लोबल स्ट्रैटेजी कंसल्टिंग फर्म एल.ई.के. कंसल्टिंग के साथ मिलकर ‘एल.ई.के. स्कॉलर अवॉर्ड्स’ लॉन्च किए हैं। यह मेरिट-आधारित स्कॉलरशिप अगस्त 2025 सत्र में दाख़िला लेने वाले मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप के तहत बीएससी ऑनर्स इकोनॉमिक्स या बीएससी ऑनर्स अकाउंटिंग एंड फाइनेंस प्रोग्राम में दाख़िला लेने वाले 12 छात्रों को प्रति शैक्षणिक वर्ष 1.5 लाख रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह राशि ट्यूशन फीस में सहायतार्थ होगी। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी, जो कोर्स की शैक्षणिक पात्रता के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन भी करें। साथ ही, इन छात्रों को एल.ई.के. कंसल्टिंग की समर इंटर्नशिप 2026 के लिए भी प्राथमिकता दी जाएगी, जो उनके व्यावहारिक अनुभव और प्रोफेशनल विकास के लिहाज़ से एक अहम अवसर होगा। इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता का मुख्य आधार यह है कि छात्र के पास यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन दिल्ली में अगस्त 2025 से शुरू हो रहे बीएससी ऑनर्स इकोनॉमिक्स या बीएससी ऑनर्स अकाउंटिंग एंड फाइनेंस प्रोग्राम में प्रवेश का बिना किसी शर्त वाला ऑफर होना ज़रूरी है।
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन दिल्ली की अकादमिक प्रोवोस्ट और एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट इंटरनेशनल प्रोफेसर एलोइस फिलिप्स ने कहा यह साझेदारी सिर्फ स्कॉलरशिप तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य के प्रोफेशनल्स को तैयार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। आज के छात्रों को केवल क्लासरूम नॉलेज ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, इंडस्ट्री से जुड़ाव और व्यवहारिक समझ की भी ज़रूरत होती है। यह सहयोग छात्रों को न केवल आर्थिक मदद देगा, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल अनुभव भी प्रदान करेगा। एल.ई.के. कंसल्टिंग के पार्टनर और ग्लोबल एजुकेशन प्रैक्टिस हेड अश्विन अस्सोमल ने कहा, इन स्कॉलरशिप्स के ज़रिए हम होनहार छात्रों को करियर की शुरुआत में ही आगे बढ़ने का मौका और आत्मविश्वास देना चाहते हैं। यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं में निवेश है। यह मेरिट स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन दिल्ली और एल.ई.के. कंसल्टिंग के बीच गहराते संबंधों का उदाहरण है। इस साझेदारी के तहत एल.ई.के. कंसल्टिंग साल भर छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा—जैसे एम्प्लॉयर टॉक्स, स्किल डेवेलपमेंट वर्कशॉप्स और अन्य इंटरैक्टिव सेशंस, जो छात्रों को भविष्य की व्यावसायिक दुनिया के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें