लो प्रेशर एवं बदबूदार पानी की समस्या के समाधान के लिए गोतामबुध नगर के पॉकेट 7 सेक्टर 82 पहुंचे अधिकारी
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गोतामबुध नगर। लो प्रेशर एवं बदबूदार पानी की समस्या की शिकायत पर आज पॉकेट में वरिष्ठ प्रबंधक जल श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रबंधक श्री पीपी सिंह एवं प्रबंधक राकेश कुमार ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में पहुंचे। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने उन्हें पिछले एक महीने से अधिक लो प्रेशर की समस्या एवं बदबूदार पानी की समस्या के अलावा सीवर की समस्या से भी अवगत कराया। लो प्रेशर की एवं बदबूदार पानी की समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार ने दो से तीन दिन का समय मांगा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है जिसके कारण टंकियों में पानी नहीं चढ़ रहा है। टंकियां खाली होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है। लो प्रेशर के साथ साथ पानी बदबूदार भी आ रहा है जिसे पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फोनरवा ग्रुप पर शिकायत डालने के बाद जीएम आरपी सिंह के निर्देश पर अधिकारी पॉकेट 7 पहुंचे। सीवर ओवर फ्लो की समस्या भी पिछले दो वर्ष से चल रही है जिसका अभी समाधान होना बाकी है। कभी कभी जन समस्याओं के प्रति प्राधिकरण का उदासीन रवैया निराश करने वाला होता है। आशा करता हूं कि पॉकेट वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखकर अधिकारी समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, रमेश चंद शर्मा, सुभाष शर्मा , टोनी कपूर, सहित तमाम पॉकेटवासी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें