पहलवानों के लिए आधुनिक नए कुश्ती हॉल का भूमि पूजन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 21 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), इंदौर। इंदौर के पहलवान के लिए अच्छी खबर मध्य प्रदेश के 8 बार सबसे साफ़ शहर इंदौर के मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र में हमारे बीच खुशी, खुशहाली और आनंद का पल आया है। मध्य प्रदेश इंदौर विधानसभा के सनातनी और सफल MLA आदरणीय गोलू शुक्ला वार्ड नंबर 57 ज़ोन नंबर 3 के लोकप्रिय पार्षद सुरेश टाकलकर जी और युवा BJP नेता दीपेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोलंकी जी ने मल्हार आश्रम में लेडीज़ और जेंट्स शौचालय वह चेंजिंग रूम पहलवानों के लिए आधुनिक नए कुश्ती हॉल का भूमि पूजन किया। इस शुभ अवसर पर मल्हार आश्रम कुश्ती केंद्र के वरिष्ठ कुश्ती कोच वेद प्रकाश जी, मध्य प्रदेश पुलिस से सेवा नृत्य हुए पूर्व पहलवान शिवाजी राव निश्चित, अजय गुप्ता सर परवेज़ खान पहलवान, सतपाल हारोड पहलवान, टोनी पहलवान सिरसिया जी, दिनेश तांबे पहलवान, सन्नी जाधव पहलवान रेलवे, केजेश कलोनीया पहलवान, आशुतोष यादव बड़े पहलवान, रोहित यादव पहलवान, गोपाल यादव पहलवान, हिमांशु करोडे पहलवान, युवा समाजसेवी भाई गौरव बागरी एवं कुश्ती केंद्र के सभी बाल पहलवान एवं महिला पहलवान इस अवसर पर मौजूद रहे। युवा पहलवान, वरिष्ठ पहलवान, ईस्ट मित्र, सभी की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय पहलवान अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर पटेल बिश्नोई एवं कोच वीरेंद्र निश्चित पहलवान के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन पूर्व पहलवान व नगर निगम में कार्यरत श्री विनय खरे पहलवान, इंदौर, मध्य प्रदेश द्वारा किया गया।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें