अम्बर फ़ाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को दिया स्वेटर
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 30 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद बच्चों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लखनऊ इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया में अम्बर फ़ाउंडेशन की ओर से स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अम्बर फ़ाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास की पहल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईदगाह के इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली साहब और मौलाना नईम-उर-रहमान क़िदवई साहब अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। अम्बर फ़ाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उतरौला स्टेट के नवाब अली अकबर, पूर्व पार्षद प्रत्याशी ऐनुद्दीन अहमद, ऑल इंडिया जमाअतुल क़ुरैशी के शहाबुद्दीन क़ुरैशी, अम्बर फ़ाउंडेशन के सलाहकार ज़मानत अली, समर मेहंदी, अम्बर एजुकेशन हेड शाज़िया हसन और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुजाहिद क़िदवई साहब ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। उपस्थित अतिथियों ने अम्बर फ़ाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। अंत में अम्बर फ़ाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अम्बर फ़ाउंडेशन भविष्य में भी समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए लगातार कार्य करता रहेगा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें