थिंक गैस पीएनजी-सीएनजी को बढ़ावा देने हेतु करेगा 30 हजार घरों को कवर
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 8 जनवरी 2026, (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत को गैस-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन, ने जोधपुर में राष्ट्रीय अभियान 2.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थिंक गैस के चेयरमैन अमितवा सेनगुप्ता भी उपस्थित रहे। यह राष्ट्रव्यापी अभियान “एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक टैरिफ” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य घरेलू पीएनजी को अधिक अभिगम्य बनाना और देशभर में सीएनजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। थिंक गैस ने अभियान के तहत 30,000 से अधिक घरों में पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा 10 राज्यों में सीएनजी स्टेशन नेटवर्क का विस्तार करने की प्रतिबद्धता जताई है। उद्घाटन के दौरान जोधपुर स्थित आशियाना द्वारका प्रीमियम होम्स के 500 घरों में पीएनजी सेवा शुरू की गई तथा सीएनजी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक रैली को हरी झंडी दिखाई गई।
इस मौके पर पीएनजी रेगुलेटरी बोर्ड चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान 2.0 का उद्देश्य सीजीडी नेटवर्क का विस्तार कर पीएनजी और सीएनजी को किफायती, पारदर्शी और सुलभ बनाना है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर-जोधपुर-जैसलमेर क्षेत्र में थिंक गैस द्वारा 510 करोड़ से अधिक का निवेश किया गया है और पाइपलाइन कनेक्टिविटी के अभाव में भी एलसीएनजी आधारित हाइब्रिड मॉडल से निर्बाध गैस आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर का 60 प्रतिशत हिस्सा कवर किया जा चुका है और 51,000 से अधिक घरों में पीएनजी कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि 1 जनवरी 2026 से घरेलू पीएनजी की कीमतों में 2.77 प्रति एससीएम की कटौती की गई है। थिंक गैस के चेयरमैन अमितवा सेनगुप्ता ने कहा कि पीएनजी रेगुलेटरी बोर्ड का राष्ट्रीय अभियान 2.0 घरेलू पीएनजी और सीएनजी को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि एकीकृत टैरिफ सुधारों से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और स्वच्छ व किफायती ऊर्जा तक पहुंच आसान होगी। राष्ट्रीय अभियान 2.0 के तहत थिंक गैस जनवरी से मार्च 2026 तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में जागरूकता एवं विस्तार अभियान चलाएगा। पीएनजी रेगुलेटरी बोर्ड के एकीकृत टैरिफ फ्रेमवर्क के अनुरूप, थिंक गैस ने घरेलू पीएनजी की कीमतों में 5 प्रति एससीएम तक और चुनिंदा क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में 2.50 प्रति किलो तक की कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में घरेलू पीएनजी की कीमतों में 4 प्रति एससीएम तथा राजस्थान में 2.77 प्रति एससीएम की अतिरिक्त कटौती की गई है। पीएनजी रेगुलेटरी बोर्ड की इन ग्राहक-केंद्रित पहलों से देशभर में पीएनजी और सीएनजी को अपनाने की गति तेज होने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
.jpg)



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें