एससीडीएल करेगी करियर ग्रोथ पर सेमिनार
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 11 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (एससीडीएल)अपनी सिल्वर जुबली पर नई दिल्ली में करियर ग्रोथ पर सेमिनार व अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन करेगी। इस दौरान करियर मेंटर अंकुर वारीकू का एक्सक्लूसिव सेमिनार आयोजित किया जाएगाख् जिसमें वह करियर बनाने के लिए जरूरी बातें और अपनी सलाह साझा करेंगे। इसके अलावा एचआर और बिजनेस समुदाय के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सेमिनार में एससीडीएल के पुराने छात्र, नए छात्र, उद्योग जगत के लीडर्स और खास मेहमान शामिल होंगे, और सीखने, नेटवर्किंग और सम्मान पाने का मौका मिलेगा। अंकूर वारीकू का यह प्रेरणादायक सेशन इस बात पर होगा कि एक सार्थक करियर बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है। वह बदलती दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के तरीके और खुद को लगातार बेहतर बनाने की रणनीतियां बताएंगे। साथ ही अपने व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों को एक दिशा में लेकर एक संतुष्टिपूर्ण सफर तय करने के टिप्स भी देंगे। करियर सेमिनार के साथ-साथ एससीडीएल द्वारा इंडस्ट्री और एचआर लीडर्स के लिए ये विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यह अनोखा कार्यक्रम खासतौर पर छात्रों, स्नातकों,नौकरी की तलाश में लगे लोगों, शुरुआती और मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स पूर्व छात्रों, कॉर्पोरेट एचआर और अपने करियर को नया मोड़ देने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। गौरतलब है कि सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग जिसकी स्थापना 2001 में हुई, भारत के सबसे बड़े स्वायत्त डिस्टेंस एजुकेशन संस्थानों में से एक है। यह अपने नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें