सिम्बायोसिस सेंटर फ़ॉर डिस्टेंस लर्निंग ने धूमधाम से मनाई अपनी सिल्वर जुबली

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 14 जुलाई  2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अपनी सिल्वर जुबली के मौके पर नई दिल्ली के द ललित होटल में एक यादगार और प्रेरक शाम का आयोजन किया। इस खास अवसर पर एससीडीएल के छात्र, पूर्व-छात्र, उद्योग जगत के नेता, एचआर प्रोफेशनल्स और कई विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में शामिल हुए। शाम की शुरुआत हुई मशहूर उद्यमी, लेखक, करियर मेंटर और मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर वारिकू के साथ एक बेहद दिलचस्प सेमिनार से, जिसका शीर्षक था – “वेंट्यूरिंग इंटू द रियल वर्ल्ड”। अपनी बातों और अनुभव से अंकुर वारिकू ने सबको यह समझाया कि एक अर्थपूर्ण करियर बनाने के लिए सिर्फ़ स्किल्स ही नहीं, बल्कि सही सोच और दृष्टिकोण भी ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि कैसे बदलते दौर में खुद को प्रासंगिक बनाए रखा जाए, और अपने व्यक्तिगत व पेशेवर लक्ष्यों को एक-दूसरे के साथ जोड़कर आगे बढ़ा जाए। इस दौरान एक एचआर राउंड टेबल कॉन्फ़्रेंस, डेल कार्नेगी ट्रेनर द्वारा ली गई लीडरशिप मास्टरक्लास, और एससीडीएल की यात्रा पर आधारित एक शानदार फ़िल्म और प्रेज़ेंटेशन भी प्रस्तुत की गई। शाम का समापन हुआ पुरस्कार समारोह के साथ, जहाँ एससीडीएल समुदाय के कई उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर अंकुर वारिकू ने कहा यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए लोग यहाँ सीखने और आगे बढ़ने की जिज्ञासा लेकर इकट्ठा हुए। आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में सबसे ज़रूरी यही है कि हम सिर्फ़ नई स्किल्स ही न सीखें बल्कि एक ऐसा माइंडसेट बनाएं जिससे हम बदलते हालात में भी खुद को ढाल सकें, जिज्ञासु रहें और दूसरों के लिए भी वैल्यू क्रिएट करें। एससीडीएल का इस दिशा में किया गया काम और यहाँ की लर्निंग का तरीका इसी सोच के साथ मेल खाता है। मुझे इस सिल्वर जुबली का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हुई। यह शाम एससीडीएल की इस सोच को और भी मज़बूत करती है कि हर व्यक्ति अपने सपनों को जी सकता है चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा